- यदि आप अपनी बढ़ी हुई तोंद को लेकर परेशान हैं और आपकी फिजिकल फिटनेस खराब हो रही है तो मायूस होने की जरूरत नहीं। हम आपको बता रहे हैं एक ऐसा देशी उपचार जिससे कुछ ही दिनों में आपकी तोंद खत्म हो जाएगी और आप हो जाएंगे फिट। बस हर रोज रात में आपको नियमित रूप से एक गिलास जूस पीना है जो टमी के फैट को बर्न कर स्लिम एंड ट्रिन बना देगा।
यह जूस ही क्यों :
- सोने से पहले पिएं यह जूस तोंद घटाने में खीरे का जूस काफी लाभदायक माना गया है। यह पेट को साफ करने के साथ ही चर्बी खत्म करता है। इसका जूस बनाने के लिए दो खीरे, दो छोटे चम्मच नीबू का रस, अदरक का एक छोटा टुकड़ा, दो छोटे चम्मच चीनी, एक छोटा चम्मच- भुना जीरा पाउडर, तीन से चार पुदीना पत्ती, काले व सफेद नमक की जरूरत होती है।
बनाने की विधि :
- ऐसे बनाएं खीरे का जूस खीरे को धो लें और छोटे- छोटे टुकड़े कर छिलके सहित जूसर में डालें। अदरक और पुदीना भी जूसर में डाल दें और जूस निकाल लें। इसमें चीनी, नींबू का रस, भुना जीरा पाउडर, काला व सफेद नमक अपने स्वादानुसार डालकर अच्छी तरह हिलाएं। इससे एक गिलास खीरा जूस तैयार हो जाएगा। इस जूस का सोने से पहले सेवन करें। करीब 15 दिन तक इसका उपयोग करने पर आपको खुद ही अपनी तोंद के आकार प्रकार में फर्क समझ में आ जाएगा। तोंद पहले की तुलना में काफी कम हो जाएगी और लिवर भी मजबूत होगा।
You may also like
AUS VS SA: दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हरा रचा इतिहास, वनडे में कर डाला ये कारनामा
Viral Video: दो चूहों के बीच भयंकर लड़ाई, कुत्ते बने दर्शक, वीडियो हो रहा वायरल
Phil Salt ने उड़ते हुए पकड़ा बवाल कैच, हवा में डाइव लगाकर एक हाथ से लपका बॉल; देखें VIDEO
घर की तिजोरी में कैश रखने को लेकर भी तय हुईˈ लिमिट जान लें आयकर विभाग के नियम
Exam Updates : CSIR UGC NET परिणाम 2025 का इंतजार खत्म, अंतिम उत्तर कुंजी वेबसाइट पर उपलब्ध