आज जो प्रश्न हम आपसे यहां पूछने जा रहे है उनके उत्तर तो शायद आपको मालूम ही होंगे। ये सभी प्रश्न समसामयिक अथवा करंट अफेयर्स (Current Affairs) पर आधारित है। साथ ही इन प्रश्नों के उत्तर देकर आप अपनी तैयारी को और भी बेहतर कर सकते है तथा आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा और अगर आप भी गवर्नमेंट जॉब की प्रिपरेशन कर रहे है तो आपको ये ज्ञात होगा कि इसके लिए करेंट अफेयर्स का अहम योगदान होता है।
इसके लिए डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से रूबरू रहना होता है। इसे डेली हैबिट्स मेंं डालने से कम वक्त में आपको बहुत ज्यादा ज्ञान मिल जाता है। वहीं कुछ लोग ज्ञान के लिए भी करेंट अफेयर्स पढ़ना बेहद ज्यादा पसंद करते है। आज हम आपको मध्यप्रदेश से जुड़े 10 महत्वपूर्ण क्वेश्चन और उनके आन्सर बता रहे है, जिन्हें जानना आपके लिए काफी ज्यादा आवश्यक है।
ये सभी प्रश्न समसायिक अथवा करंट अफेयर्स पर आधारित है। साथ ही इन प्रश्नों के उत्तर देकर आप अपनी तैयारी को और भी बेहतर कर सकते है तथा आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा और अगर आप भी गवर्नमेंट जॉब की प्रिपरेशन कर रहे है तो आपको ये ज्ञात होगा कि इसके लिए करेंट अफेयर्स का अहम योगदान होता है।
करेंट अफेयर्स 2023(Current Affairs)1: महावीर को जैन धर्म में क्या मानते हैं ?
Ans: वास्तविक संस्थापक
2: मगध का उत्थान किसने किया था ?
Ans: बिंबिसार
3: आईपीएल का पूरा नाम क्या है ?
Ans: इंडियन प्रीमियर लीग
4: वर्तमान में भारत के प्रधानमंत्री कौन हैं ?
Ans: नरेंद्र मोदी
5: इसरो संस्था का मुख्यालय कहां है ?
Ans: बैंगलोर
6: संसद के दो हाउस के नाम क्या है ?
Ans: लोक सभा और राज्य सभा |
7: इंडिया का सबसे छोटा राज्य कौन सा राज्य है ?
Ans: गोवा
8: रामायण को किसने लिखा ?
Ans: महर्षि वाल्मीकि
9: ब्लू सिटी किस शहर को कहते हैं ?
Ans: जोधपुर
10: पिंक सिटी किस शहर को कहते हैं ?
Ans: जयपुर
11 झीलों की नगरी किस शहर को कहते हैं ?Ans: उदयपुर
प्रश्न 1 का जवाब नीचे दिया गया है12: महाराणा प्रताप का जन्म कहां हुआ था
Ans: चित्तौड़गढ़
13: किस व्यक्ति को पहला भारत रत्न अवार्ड मिला ?
Ans: डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
14: चाकू के द्वारा आसानी से किस धातु को काट सकते हैं ?
Ans: सोडियम
15: बिजली का बेहतरीन चालक कौन है ?
Ans: सिल्वर
16: भारत की आर्थिक राजधानी कौन सा शहर है ?
Ans: मुंबई
17: भारत का आईटी शहर कौन सा है ?
Ans: बेंगलुरु
18: कितनी भाषा भारतीय संविधान में हैं ?
Ans: 22
19: अजंता की गुफा कब बनी ?
Ans: गुप्त काल में
20: सात अजूबों में शामिल कौनसा अजूबा आगरा शहर में है ?
Ans: ताजमहल
21: सह्याद्रि को और किस नाम से जाना जाता है ?
Ans: द वेस्टर्न घाट्स
You may also like
निमोनिया पैदा करने वाले कीटाणुओं में छिपा है एक अहम वायरस, अध्ययन में खुलासा
राहुल गांधी की पहल से जनगणना का फैसला, केंद्र सरकार करे तुरंत अमल: हर्षवर्धन सपकाल
Entertainment News- हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की जितनी संपत्ति हैं शाहरूख, जानिए नई लिस्ट में कौन कौन हैं शामिल
Israel attack on Syria: इजराइल का सीरिया में जोरदार हमला, राष्ट्रपति भवन के करीब बमबारी से तनाव बढ़ा
पाकिस्तान युद्ध में बच्चों को थमा सकता है बंदूक, नियंत्रण रेखा के पास स्कूलों में दिया जा रहा है प्रशिक्षण