Next Story
Newszop

Google Pixel Watch 4: 40 घंटे तक का जबरदस्त बैटरी बैकअप, भारत में इतनी है कीमत

Send Push

Made by Google Event में ग्राहकों के लिए नई स्मार्टवॉच Google Pixel Watch 4 को लॉन्च कर दिया गया है. दो अलग-अलग साइज में लॉन्च हुई इस वॉच में आप लोगों को जेमिनी का क्विक एक्सेस, 40 से ज्यादा एक्सरसाइज मोड्स, लॉस ऑफ प्लस डिटेक्शन जैसे कई काम के हेल्थ फीचर्स को शामिल किया गया है. ये वॉच सिंगल चार्ज पर जबरदस्त बैटरी बैकअप के साथ उतारी गई है, चलिए जानते हैं कि इस वॉच को खरीदने के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे?

Google Pixel Watch 4 Price in India

भारत में इस स्मार्टवॉच के 41mm (वाई-फाई) वेरिएंट की कीमत 39,900 रुपए, 45mm साइज़ वेरिएंट की कीमत 43,900 रुपए से शुरू होती है. फिलहाल उपलब्धता यानी रिलीज डेट को लेकर कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है.

Google Pixel Watch 4 Features

पिछले मॉडल की तरह इस लेटेस्ट मॉडल में भी कर्व्ड डिस्प्ले है, हालांकि कंपनी ने इस बात का दावा किया है कि बेजल और पीक ब्राइटनेस में सुधार किया गया है. इसमें Actua 360 ऑलवेज ऑन डिस्प्ले है जो 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है.

स्मार्टवॉच के हार्डवेयर यानी चिपसेट में बड़ा बदलाव हुआ है, इस साल कंपनी ने इसमें नया स्नैपड्रैगन W5 जेनरेशन 2 प्रोसेसर दिया है जो जेनरेशन 1 चिप का अपग्रेड है. जेनरेशन 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल पिक्सल वॉच के पिछले दो वर्जन में इस्तेमाल किया गया है.

गूगल के अनुसार, पिक्सल वॉच 4 के साथ ग्राहकों को स्मार्ट रिप्लाई सपोर्ट के साथ-साथ जेमिनी वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलेगा. यूजर इंटरफेस की बात करें तो ये गूगल की ये लेटेस्ट वॉच मटेरियल 3 एक्सप्रेसिव यूआई पर काम करती है.

स्मार्टवॉच में 40 से ज्यादा एक्सरसाइज मोड्स दिए गए हैं, यही नहीं ये स्मार्टवॉच यूजर को रनिंग के लिए कस्टम प्लान बनाने की भी सुविधा के साथ रियल-टाइम गाइडेंस भी देती है. इसके अलावा, इसमें पल्स लॉस डिटेक्शन फ़ीचर को भी शामिल किया गया है, ये वॉच पहनने वाले की नब्ज़ जांचता है और किसी भी असामान्य स्थिति में इमरजेंसी कॉन्टैक्ट से संपर्क करता है.

बैटरी बैकअप भी जबरदस्त

Pixel Watch 4 में SpO2, ECG और ब्रीदिंग रेट डिटेक्शन जैसे खास फीचर्स भी दिए गए हैं. डुअल-फ़्रीक्वेंसी GPS के साथ आने वाली इस वॉच में वाई-फ़ाई और LTE सपोर्ट शामिल है. 41mm वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 30 घंटे तक तो वहीं 45mm वेरिएंट फुल चार्ज में 45 घंटे तक का बैटरी बैकअप देता है.

इसमें तेज़ चार्जिंग की सुविधा भी है। Google का दावा है कि उसने स्मार्टवॉच के साथ एक नया फ़ास्ट-चार्जिंग डॉक भी दिया है। चार्जिंग पिन को साइड में कर दिया गया है, जिससे 25 प्रतिशत तेज़ चार्जिंग मिलती है। कंपनी के अनुसार, यह 15 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

Loving Newspoint? Download the app now