Himachali Khabar
हरियाणा के सिरसा में भारतीय मजदूर संघ हरियाणा के सहयोगी संगठन हरियाणा राज्य कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा पीडब्ल्यूडी कर्मचारी संघ जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी शाखा नंबर दो सिरसा की बैठक उपमंडल अभियंता, कार्यकारी अभियंता गौरव कंसल के साथ बहुत ही सौहादपूर्ण वातावरण में यूनियन के प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई। इस मौके पर उपमंडल अभियंता दीपक कुमार भी मौजूद रहे।
प्रतिनिधि मंडल में यूनियन के वरिष्ठ एवं प्रदेश अध्यक्ष, कृष्ण लाल गुर्जर हरियाणा राज्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्षए जमुना प्रसाद, ब्रांच प्रधान शिवचरण कंडारा, कोषाध्यक्ष बलवान सिंह, सचिव भाल सिंह जाखड़, चेयरमैन चानन राम, प्रधान ललित गुर्जर आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। मांगों पर विस्तार से चर्चा हुई एवं निर्णय लिए गए, जिसमें सभी कुशल निगम के कर्मचारियों को बरसाती, डांगरी, इंसुलेटेड शूज, फील्ड में कार्यरत सभी कर्मचारियों को कार्य करने के लिए टूल किट उपलब्ध करवाना, कौशल निगम में वंचित रहे कर्मचारियों को कौशल निगम में नाम इंद्राज करना, कर्मचारियों का अनुभव से वंचित रहे कर्मचारियों का अनुभव जोड़ना, उप मंडल अभियंता द्वारा किए गए नाजायज तबादला रद्द करना आदि मांगों पर सहमति हुई। नियमित कर्मचारियों को वर्ष 2021, 2023 की एलटीसी से वंचित रहे कर्मचारियों को शीघ्र एलटीसी का भुगतान करना, जिसमें उपमंडल अभियंता, दीपक कुमार व कार्यकारी अभियंता ने सहमति जताई, कुछ मांगों का मौके पर हल कर दिया गया। कुछ मांगों का समाधान बजट उपलब्ध होने पर कर दिया जाएगा। ब्रांच प्रधान शिवचरण कंडारा ने कर्मचारी नेता कृष्ण लाल गुर्जर का, जिन्होंने बातचीत में मध्यस्ता करवाने पर ब्रांच व जिला के पदाधिकारी ने आभार जताया। ब्रांच प्रधान शिवचरण कंडारा ने बताया कि कर्मचारियों की मांगें एक सप्ताह में पूरी नहीं हुई तो आगामी आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी।
You may also like
छत्तीसगढ़ : नक्सल पीड़ित परिवारों और आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को पीएम आवास योजना की पहली किस्त जारी
पाक क्रिकेटरों पर भारत की डिजिटल स्ट्राइक: बाबर आजम, रिजवान और शाहीन के इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक
इंडियाएआई मिशन और इंटेल इंडिया ने एआई क्षमताओं और कौशल को आगे बढ़ाने के लिए की साझेदारी
पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ का यूट्यूब चैनल ब्लॉक, भारत की एक और डिजिटल स्ट्राइक
घूस ले रहे कोतवाल को थाने से घसीट ले गई योगी की पुलिस, वीडियो देख लोग बोले- वाह भाई वाह 〥