उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 28 साल के डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मामला मड़ियांव थाना क्षेत्र के भरतनगर स्थित एक होटल का है. सीतापुर के मिरदही टोला के रहने वाले डॉ. फुजैल, चीन से एमबीबीएस करने के बाद लखनऊ में रहकर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) की परीक्षा की तैयारी कर रहे थे.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, डॉ. फुजैल अपनी कथित मंगेतर के साथ होटल में ठहरे थे. शुक्रवार देर रात उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई. उनके साथ मौजूद युवती ने होटल कर्मचारियों को सूचित किया, जिसके बाद उन्हें तत्काल ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. लेकिन, डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.
पोस्टमार्टम में नहीं खुला मौत का राज, विसरा सुरक्षित
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, लेकिन मौत का सटीक कारण स्पष्ट नहीं हो सका. इसके चलते विसरा को फॉरेंसिक जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है. पुलिस ने होटल में मौजूद युवती से पूछताछ शुरू कर दी है और घटना के समय की परिस्थितियों को समझने की कोशिश कर रही है. इसके साथ ही फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जो इस मामले में नया मोड़ ला सकती है.
परिवार ने की गहन जांच की मांग
डॉ. फुजैल के चाचा हिलाल अख्तर ने बताया कि उन्हें पुलिस के माध्यम से भतीजे की मौत की सूचना मिली, उन्होंने कहा, “फुजैल एक होनहार डॉक्टर था. उसकी अचानक मौत की खबर पर यकीन करना मुश्किल है. हम चाहते हैं कि इस मामले की गहराई से जांच हो और सच सामने आए.” परिवार का कहना है कि फुजैल की मौत की वजह संदिग्ध लग रही है, और वे इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चाहते.
मड़ियांव थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने होटल के कर्मचारियों और डॉ. फुजैल के साथ मौजूद युवती से पूछताछ की है. होटल के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि डॉ. फुजैल की तबीयत कैसे और क्यों बिगड़ी.
सवालों के घेरे में मौत
डॉ. फुजैल की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या यह एक प्राकृतिक मौत थी, या इसके पीछे कोई और कारण है? युवती और डॉ. फुजैल के बीच रिश्ते की प्रकृति क्या थी? ये कुछ ऐसे सवाल हैं, जिनके जवाब पुलिस की जांच और फॉरेंसिक रिपोर्ट से मिलने की उम्मीद है. फिलहाल, पुलिस और परिवार दोनों ही इस मामले में सच्चाई सामने आने का इंतजार कर रहे हैं.
You may also like
बर्फीली चोटियों पर पहुंचे सेनाध्यक्ष ने जवानों को दीपावली की दी बधाई, तैयारियों का लिया जायजा
कांग्रेस सीटों के लिए गिड़गिड़ा रही है : योगेंद्र चंदोलिया
हरमनप्रीत कौर ने अंग्रेजों को ऐसा कूटा... टूट गया वर्ल्ड कप का बड़ा रिकॉर्ड, सिर्फ एक भारतीय कर पाई है ऐसा
इसराइल ने दक्षिणी ग़ज़ा पर हमले शुरू किए, हमास ने लगाया युद्धविराम तोड़ने का आरोप
पहले पत्नी को नशा दिया फिर चालू किया कैमरा और` बुला लिया दोस्त… जानिए इस खौफनाक साजिश की पूरी कहानी