Seema Haider On Halala– सीमा हैदर इस वक्त अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा हो रही है। लेकिन इस वक्त उनका एक वीडियो सामने आया है जो कि आपको हैरान करने के लिए काफी है।
सीमा हैदर इस वीडियो में हलाला को लेकर बात कर रहीं थीं।
हलाला को लेकर उन्होने पाकिस्तान में क्या होता है इसपर रौशनी डाली है। जैसे ही उनका वीडियो सामने आया लोग कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं और आपको हैरान करने वाले हैं।
हलाला पर बोलीं सीमा
रिपोर्टर ने जब पाकिस्तान में हलाला को लेकर सवाल पूछा तो उन्होने कहा, ”हलाला का ना ही पूछिए तो अच्छा है। हलाला ऐसे होता है कि अगर हैदर ने मुझे तलाक दे दी है और मुझे अगर किसी और से शादी करना पड़े तो उसके साथ हमें एक रात गुजारनी होगी।
इसके बाद वो मुझे तलाक देगा और फिर हैदर से मैं शादी कर सकती हूं। वहां पर क्या होता है मैं कौन कौन सी चीजें बताऊं जो बताने लायक भी नहीं है।” इसके बाद सीमा हैदर के इस वीडियो पर बवाल मचा हुआ है और लोग इसको गलत भी कह रहे हैं।
क्या बोले लोग
बता दें कि इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने कई तरह की बातें की हैं। एक यूजर ने लिखा है, ”इस्लाम को बदनाम मत कर जलील औरत।” एक ने लिखा, ”झूठ बोल रही है।” एक ने लिखा, ”बेशरम और झूठी औरत है।” एक ने लिखा, ”ऐसा कुछ भी नहीं होता है।” एक ने लिखा, ”भारत से निकालो इस कचड़े को।”
एक ने लिखा, ”कितना झूठ बोलेगी इस्लाम में हलाला के लिए कोई जगह नहीं है।” इस तरह से लोग लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर ऐसी बातें की जा रही हैं लेकिन सीमा हैदर ने रिएक्ट नहीं किया है।
You may also like
ये हैं भारत की 5 सबसे खतरनाक सड़कें, इनपरˈ से गुजरना हो तो कांप जायेगी रुह – देखिए
सुबह खाली पेट खा लें 2 काली मिर्च फिरˈ जो होगा उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते आप
शव यात्रा के दौरान पुण्य प्राप्ति के उपाय
देहरादून में महिला की शिकायत पर शस्त्र लाइसेंस निलंबित
पति के तोड़े हाथ, फिर भांजे के साथ भागˈ गई मामी, बेटे को भी ले गई साथ… गजब की लव स्टोरी