हरियाणा के गुरुग्राम से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां 28 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने फांसी लगाकर जान दे दी. इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. मृतक का नाम शुभम मीणा था. उनकी 6 महीने पहले ही दिल्ली की रहने वाली एक युवती से लव मैरिज हुई थी.
शुभम भोंडसी स्थित नयागांव इलाके में माता कॉलोनी के पास रहते थे. मूल रूप से वो राजस्थान के अलवर के रहने वाले थे. जानकारी के मुताबिक, शुभम एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में 20 लाख रुपये सालाना के पैकेज पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर काम करते थे. घटनास्थल पर किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. हालांकि, शुरुआती जांच में सामने आया है कि शुभम पिछले कुछ महीने से डिप्रेशन से जूझ रहे थे. उनका इलाज भी चल रहा था. ऐसे में लोगों के मन में बस यही सवाल है कि आखिर शुभम ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया?
पुलिस जांच में सामने आया कि शुभम ने इसी साल मई महीने में दिल्ली की युवती से प्रेम विवाह किया था. उनकी पत्नी भी एक एमएनसी में कार्यरत हैं और उच्च शिक्षा ग्रहण कर रही हैं. वर्क फ्रॉम होम के चलते वो अधिकतर समय घर से ही काम कर रहे थे.
लाश देख पत्नी की निकली चीख
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को दोपहर के वक्त शुभम अपनी पत्नी के साथ घर में थे. पत्नी अपने कामों में व्यस्त थी. शुभम पत्नी के सामने ही कमरे से कहीं बाहर निकले. फिर वापस नहीं लौटे. काफी देर हो गई तो पत्नी उन्हें तलाशने लगी. फिर सेकंड फ्लोर पर देखा तो पत्नी की चीख निकल गई. वहां शुभम ने खिड़की के सहारे फांसी का फंदा बनाया था. वो उसमें लटके थे.
डिप्रेशन की दवाईयां ले रहे थे
एक जांच अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच पता चला है कि शुभम पिछले काफी समय से मानसिक रूप से परेशान (डिप्रेशन) चल रहे थे. उनका इलाज चल रहा था. वह नियमित रूप से दवाइयां भी ले रहे थे. जांच में यह बात भी सामने आई है कि शुभम पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुके थे. हालांकि, पुलिस ने पुष्टि नहीं की. पुलिस ने परिजनों और पत्नी के बयान दर्ज किए हैं. पुलिस का कहना है कि शुभम के मोबाइल फोन की भी जांच कराई जाएगी.
You may also like
मुजफ्फरपुर रेल साईबर थाना ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
सफेद बालों से हैं परेशान? बिना डाई नेचुरल` तरीके से करें काला बस सरसों के तेल में मिला दें ये चीज
धीमी शुरुआत के बाद 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' ने बॉक्स ऑफिस पर किया 300 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार
25 गीगावाट सौर क्षमता के साथ भारत अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सौर ऊर्जा उत्पादक : प्रह्लाद जोशी
Mayawati Slams Samajwadi Party: मायावती ने फिर बोला सपा पर हमला, स्मारकों के टिकट का पैसा दबाकर रखने का लगाया आरोप, पूछा- सत्ता में रहते पीडीए की बात क्यों नहीं की