Huma Qureshi Cousin Murder: दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन के पास एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या से सनसनी मच गई है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हैरानी की बात ये है कि दोनों की ही उम्र 18 और 19 साल है. यानि इतनी कम उम्र में ही इन लोगों ने कितनी खौफनाक वारदात को अंजाम दिया, जिसे जानकर हर कोई सन्न है. हुमा के भाई आसिफ निजामुद्दीन में परिवार के साथ रहते थे. उनकी पत्नी का नाम साइनाज कुरैशी. साइनाज पहले ईसाई धर्म से ताल्लुक रखती थीं. उनका नाम रेणुका जॉन था.
आसिफ की ये दूसरी शादी हुई थी. 2018 में आसिफ संग शादी के बाद रेणुका ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया था. फिर उन्होंने मुस्लिम धर्म आपनाने के बाद अपना नाम साइनाज कुरैशी रखा. फिलहाल पुलिस ने आसिफ के शव का पोस्टमार्टम करवाया है. पुलिस ने बताया- गुरुवार रात 11 बजे भोगल बाजार लेन के पास आसिफ की नुकीले हथियार से हत्या कर दी गई.
बताया जा रहा है कि पार्किंग विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया. परिवार के लोगों ने यह भी बताया है कि आरोपी भाइयों और मृतक आसिफ के बीच पहले भी नवंबर 2014 को झगड़ा हो चुका था. हत्या के आरोप में आसिफ के दो पड़ोसी लड़कों गौतम और उज्ज्वल को गिरफ्तार किया गया है. दोनों सगे भाई हैं. बड़ा भाई उज्ज्वल 19 साल का है जबकि गौतम उससे एक साल छोटा है.
जानकारी के मुताबिक, बड़े भाई उज्ज्वल ने सबसे पहले आसिफ पर हमला किया और फिर गौतम ने भी उसका साथ दिया. खून से लथपथ आसिफ को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
सीसीटीवी फुटेज आया सामने
42 साल के आसिफ कुरैशी और उज्ज्वल-गौतम का घर जंगपुरा भोगल के चर्च लेन में है. दोनों पड़ोसी हैं. पहले भी उनके बीच कई बार छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा हो चुका था. बताया जा रहा है कि गुरुवार रात करीब 10:30 बजे आरोपियों ने अपने स्कूटर को आसिफ के घर के बाहर पार्क कर दिया था. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि दोनों भाई आसिफ को जमीन पर गिराकर मार रहे हैं जबकि कई लोग बीच-बचाव की कोशिश कर रहे हैं.
स्कूटर हटाने पर हुआ था विवाद
आसिफ ने स्कूटर हटाने को कहा तो उज्ज्वल के साथ उसकी बहस होने लगी. इस बीच उसका भाई भी वहां आ गया. तीनों के बीच बात बढ़ने लगी. काफी चीख-चिल्लाहट के बीच तीनों गुथ्म-गुत्था हैं. कई लोग बीच बचाव की कोशिश कर रहे हैं इस बीच आसिफ के शरीर पर नुकीले हथियार से कई बार वार कर दिया गया. आसिफ की पत्नी ने कहा कि उनके पति ने पड़ोसियों को स्कूटर हटाने को कहा था जिस पर बहस की शुरुआत हुई थी. परिवार के लोगों ने यह भी बताया कि दोनों पड़ोसियों के बीच पहले भी झगड़ा हो चुका था और तनातनी रहती थी.
You may also like
Aaj ka Mesh Rashifal 9 August 2025 : मेष राशि वालों के लिए आज है पावरफुल दिन, ये 5 काम ज़रूर करें
सैम निवोला की अदाकारी ने 'द व्हाइट लोटस' में मचाई धूम
रक्षाबंधन से पहले कलेक्टर का एक्शन, CM हेल्पलाइन मामलों में लापरवाही पर 40 अफसरों को नोटिस, सैलरी रोकने की चेतावनी
मंगेतर ने पार की सारी हदें, सेक्स वीडियो लीक कर बर्बाद की जिंदगी!
The Devil Wears Prada 2: क्या Sydney Sweeney करेंगी Cameo?