महिंद्रा एंड महिंद्रा ने DC कॉमिक्स पर बनी फिल्मों के निर्माता वार्नर ब्रदर्स के साथ मिलकर अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV का एक नया खास एडिशन लॉन्च किया है, जिसका नाम है BE 6 डार्क (बैटमैन एडिशन) है. इस इलेक्ट्रिक कार में ऐसे डिजाइन और फीचर्स दिए गए हैं जो बैटमैन फिल्मों और कॉमिक्स से प्रेरित हैं, जिससे यह बाकी डार्क वर्जन वाली कारों से अलग दिखती है.
इस स्पेशल एडिशन इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग 23 अगस्त से शुरू होगी. डिलीवरी 20 सितंबर से होगी, जो कि बैटमैन डे है. सिर्फ 300 यूनिट्स ही बनाई जाएंगी, यानी यह कलेक्टर आइटम है. खास बात ये है कि इसकी कीमत ₹27.79 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है. यह एडिशन सुपरहीरो थीम वाली SUV चाहने वालों के लिए एक खास मौका है.
डिजाइन की खूबियांइस कार खूबियों की बात करें तो खास सैटिन ब्लैक बॉडी कलर है. फ्रंट डोर पर बैटमैन डेकल, टेलगेट पर डार्क नाइट बैज, फेंडर, बंपर और रिवर्स लैंप पर बैटमैन लोगो है. 19-इंच व्हील हैं, हालांकि, 20-इंच का ऑप्शन भी है. हब कैप पर बैटमैन लोगो दिया है.
ब्रेक और स्प्रिंग्स पर अल्केमी गोल्ड पेंट है. इंफिनिटी रूफ पर डार्क नाइट ट्रिलॉजी का चिन्ह है. अंदर नाइट ट्रेल कार्पेट और बैटमैन लोगो की प्रोजेक्शन है. यह सिर्फ कार नहीं, बल्कि चलते-फिरते गॉथम सिटी के गार्जियन को सलाम है.
इंटीरियर में नजर डालें तो इसमें डैशबोर्ड पर ब्रश्ड अल्केमी प्लेट जिसमें एडिशन नंबर लिखा होगा. ड्राइवर कॉकपिट के चारों ओर गोल्ड कलर की फ्रेम है. गोल्डन एक्सेंट्स के साथ सुएड और लेदर सीटें हैं. डार्क नाइट ट्रिलॉजी बैजिंग है. डैशबोर्ड पर पिनस्ट्राइप ग्राफिक्स और ब्रांडिंग है. स्टीयरिंग, कंट्रोलर, EPB और की फॉब पर भी बैटमैन लोगो है.
बैटरी और रेंजएक्सक्लूसिव महिंद्रा बीई 6 बैटमैन एडिशन इलेक्ट्रिक एसयूवी के पैक थ्री वेरिएंट पर बेस्ड है. इसमें 79 kWh का बैटरी पैक है जो ARAI के अनुसार एक बार चार्ज करने पर 682 किमी की रेंज दे सकता है. यह एक रियर व्हील ड्राइव SUV है, जिसके पिछले एक्सल में एक पावरफुल मोटर लगी हुई है. यह यूनिट अपने 286 hp की पावर और 380 Nm का टॉर्क जनरेट करती है.
You may also like
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' में चर्च सीन पर विवाद
फरिश्ता बनी गौमाता। 13 हफ्ते की बच्ची की बचाईˈ जान फिर से धड़कने लगा दिल
'भैया बच्ची डर रही है, प्लीज हमें उतार दो…', कपल गिड़गिड़ाया, फिर भी रैश ड्राइविंग करता रहा कैब ड्राइवर, DCP ने लिया एक्शन
Bihar Education : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक में दाखिले का आखिरी मौका, स्पॉट एडमिशन शुरू
किश्तवाड़ घटना के पीड़ितों की आपबीती, 'एकदम से बम फटने की आवाज़ आई, सब धुआं-धुआं हो गया'