कानपुर के हनुमंत विहार इलाके में एक ऐसी घटना घटी, जिसने सबके दिल दहला दिए. एक 25 साल की किन्नर काजल और उसके 12 साल के मुंहबोले भाई देव की बेरहमी से हत्या कर दी गई.
काजल मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के धरमंगदपुर गांव की रहने वाली थी. उसकी मां गुड्डी ने बताया कि काजल एक किन्नर थी और उसने अपने चचेरे भाई देव को गोद लिया था. काजल ने एक महीने पहले ही कानपुर में रिटायर्ड फौजी अभिमन्यु के मकान में किराए का कमरा लिया था. उसने देव को अपने पास बुलाकर उसका दाखिला छठी कक्षा में करवाया था. सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन अचानक एक भयानक घटना ने सब कुछ बदल दिया.
चार दिन तक काजल का फोन बंद रहा. गुड्डी ने बार-बार फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. गुड्डी उनके पति और बेटी शनिवार शाम कानपुर पहुंचे. जब वे काजल के घर पहुंचे तो मेन गेट बाहर से बंद था. घर के अंदर से तेज बदबू आ रही थी. उन्होंने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. आखिरकार उन्होंने मकान मालिक अभिमन्यु को फोन किया. अभिमन्यु दूसरी चाबी लेकर आए और दरवाजा खोला.
जो नजारा अंदर दिखा उसे देखकर सबके होश उड़ गए. कमरे में देव की लाश फर्श पर पड़ी थी और काजल का शव बेड के अंदर ठूंसा हुआ था. कमरे में शराब की बोतल और नमकीन के खाली पैकेट बिखरे थे. अलमारियां खुली थीं और सारा सामान अस्त-व्यस्त था. काजल का आईफोन भी गायब था. पुलिस को तुरंत सूचना दी गई. डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी फोर्स और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि हत्या का कारण प्रेम-प्रसंग हो सकता है. पड़ोसियों ने बताया कि काजल के घर दो युवक गोलू और आकाश अक्सर आया-जाया करते थे.
गुड्डी ने पुलिस को बताया कि उसे आलोक उर्फ गोलू शर्मा, हेमराज उर्फ अजय सविता और आकाश पर शक है. उसने कहा, ‘मेरी बेटी के पास ये तीनों अक्सर आते थे. हाल ही में काजल ने एक प्लॉट का सौदा भी तय किया था जिसमें आकाश उसका साथ देता था.’ पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. हैरानी की बात यह है कि ये तीनों अब अपने ठिकानों से गायब हैं जिससे पुलिस का शक और गहरा गया है.
पुलिस ने पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की है. हनुमंत विहार थाना प्रभारी राजीव कुमार ने कहा, ‘शुरुआती जांच में प्रेम-प्रसंग की बात सामने आ रही है. जल्द ही इस रहस्य का खुलासा होगा.’ यह हत्याकांड अभी कई सवालों से घिरा है.
You may also like

Nawada Election News : पासवान बनाम महादलित, पहले पीड़ित अब बने दबंग... नवादा की 5 सीटों पर इस बार क्या होगा?

पीरियड्सˈ में सेक्स करने से कम होता है दर्द ? जानें चौंकाने वाला सच﹒

बिना धोए सर्दियों के कपड़ों से बदबू कैसे हटाएं? जानें ये आसान और असरदार घरेलू उपाय

Thamma Box Office: 'थामा' ने आठ दिनों में लूटा मजमा, 100 करोड़ पार, अब 'मिराई' और 'मुंज्या' को देगी धोबी पछाड़

स्लीपर बसें क्यों बन रहीं मौत की सवारी, ये है हादसे की बड़ी वजह





