उत्तर प्रदेश के गाजीपुर स्थित एक अस्पताल में ऐसा वाकया हुआ, जिसे देख-सुनकर हर कोई हैरान हो उठा और कलयुग के संबंधों को कोसने लगा. यहां अस्पताल में भर्ती होने आई प्रसूता ने जब मृत कन्या को जन्म दिया तो उसके पति ने न सिर्फ बच्ची को अपना मानने से ही इनकार कर दिया, बल्कि उसका डीएनए टेस्ट तक कराने की जिद पर अड़कर वहां बवाल काटने लगा.
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आखिरकार थक हारकर पोस्टमार्टम के लिए नवजात के शव को आधी रात में मर्चरी भिजवाया. ये पूरा मामला सैदपुर महिला अस्पताल का है. मामला गुरुवार रात का बताया जा रहा है. सैदपुर तहसील के बड़िहारी गांव की रहने वाली आरती देवी की शादी 2 साल पहले वाराणसी के धौरहरा निवासी धनंजय पुत्र राधेश्याम से हुई थी.
शादी के बाद दंपति के बीच संबंध हुए खराबशादी के कुछ ही महीने बाद ही दंपति के बीच तकरार होने लगी और उनके संबंध खराब हो गए. इस बीच आरती गर्भवती हो गई तो उसके ससुराल वालों ने उसे मायके भेज दिया. वहीं पति ने तलाक के लिए कोर्ट में मुकदमा कर दिया. इस बीच गुरुवार को आरती को प्रसव पीड़ा हुई तो परिजन उसके लेकर सैदपुर के महिला अस्पताल में आए. यहां दोपहर में आरती ने एक मृत कन्या को जन्म दिया.
नवजात के शव का अंतिम संस्कार करने से रोकाइसकी सूचना पाकर पति धनंजय भी रात में अस्पताल पहुंचा और मायके पक्ष को नवजात के शव का अंतिम संस्कार करने से ये कहकर रोक दिया कि ये उसकी संतान नहीं है. फिर वो कोतवाली पहुंचा और शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ डीएनए टेस्ट की मांग करते हुए हंगामा करने लगा. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसको समझाया कि वो ऐसे हालात में हंगामा न करे, लेकिन वो समझने के लिए तैयार नहीं था.
उसका कहना था कि शादी के बाद उसके उसकी पत्नी से कभी भी संबंध अच्छे नहीं थे. इतना ही नहीं वो कभी भी पत्नी के संपर्क में नहीं रहा, इसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और थकहार कर आधी रात में शव को मर्चरी भिजवा दिया.
You may also like
डीएफओ को अपमानित करने के मामले में विधायक ने दी सफाई, बोले – अगर किसी को ठेस पहुंची हो तो मुझे अफसोस है
नेपाल के शीर्ष नेताओं से भारतीय विदेश सचिव की मुलाकात
सी पी राधाकृष्णन कौन हैं जिन्हें एनडीए ने बनाया उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार
FASTag सालाना पास कैसे एक्टिवेट करें? स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया
जानिये क्या है मासिक धर्म और नाक की नथ काˈ कनेक्शन इसे पहनने के हैं कई लाभ जाने महत्व