Next Story
Newszop

31 अगस्त के बाद भी चलेगा Paytm UPI, जानें क्या है नया अपडेट

Send Push

अगर आप भी ये सोचकर परेशान हैं कि 31 अगस्त के बाद Paytm UPI बंद हो जाएगा, तो आपको टेंशन करने की जरूरत नहीं है. दरअसल हाल में कई यूजर्स को अलग-अलग UPI ऐप्स से नोटिफिकेशन मिला, जिससे लोगों के मन में काफी सवाल खड़े हो गए हैं. इन सब सवालों के जवाब Paytm की ऑफिशियल पोस्ट में मिल जाएंगे. यहां जानें कि 31 अगस्त से पेटीएम यूपीआई पर क्या बदलाव देखने को मिलेंगे.

क्या है असली मामला?

Google Play और कुछ दूसरे प्लेटफॉर्म पर जो नोटिफिकेशन आया, वो सिर्फ Recurring Payments (यानी सब्सक्रिप्शन वाले ऑटो पेमेंट्स) के लिए था. अगर आप YouTube Premium, Google One Storage या किसी और ऐप/सर्विस का ईयरली सब्सक्रिप्शन Paytm UPI से भरते हैं, तो आपको अपना पुराना @paytm UPI Handle बदलना होगा.अब आपको नया UPI Handle इस्तेमाल करना होगा जैसे @pthdfc, @ptaxis, @ptyes और @ptsbi है.

वन-टाइम पेमेंट्स पर कोई असर नहीं

Paytm ने साफ कर दिया है कि नॉर्मल UPI पेमेंट्स यानी एक बार वाले ट्रांजेक्शंस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. चाहे आप Google Play पर ऐप खरीद रहे हों या किसी दुकान/मर्चेंट को पेमेंट कर रहे हों. सभी वन-टाइम पेमेंट्स पहले की तरह ही चलते रहेंगे.

क्यों जरूरी है ये बदलाव?

NPCI ने Paytm को Third-Party Application Provider (TPAP) के तौर पर मंजूरी दी है. इसी प्रोसेस में कंपनी अपने पुराने UPI Handles से नए बैंक-पार्टनर वाले Handles पर यूजर्स को शिफ्ट कर रही है. 31 अगस्त की आखिरी तारीख इसलिए दी गई है क्योंकि 1 सितंबर से नए नियम लागू हो जाएंगे. इसके बाद पुराने @paytm Handle से सब्सक्रिप्शन पेमेंट काम नहीं करेंगे.

क्या करना होगा यूजर्स को?

Paytm App ओपन करें और अपने UPI ID को नए हैंडल (@pthdfc, @ptaxis, @ptyes, @ptsbi) में अपडेट करें. अगर आप चाहें तो अपनी recurring payments किसी और UPI App जैसे PhonePe, Google Pay, BHIM UPI या WhatsApp UPI से भी लिंक कर सकते हैं. इसके अलावा, सब्सक्रिप्शन पेमेंट्स के लिए डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Loving Newspoint? Download the app now