श्रीनगर, 25 अप्रैल . लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शुक्रवार को श्रीनगर पहुंचे. यहां उन्होंने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की. इसके साथ ही राहुल गांधी ने पहलगाम आतंकी हमले में घायल और पीड़ितों से भी मुलाकात की.
उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कहा कि जो कुछ हुआ है, उसके पीछे समाज को विभाजित करने का विचार है, भाई को भाई से लड़ाने की साजिश है. ऐसे में यह जरूरी है कि हर भारतीय एकजुट होकर आतंकवादियों की नापाक कोशिश को विफल करे.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि यह एक भयानक त्रासदी है. मैं यहां के हालात जानने और मदद करने आया हूं. जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों ने इस भयानक हमले की निंदा की है और वे राष्ट्र के साथ हैं. मैं घायल हुए लोगों में से एक से मिला हूं. मेरा प्यार और स्नेह उन सभी लोगों के साथ है, जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया है. मैं सभी को बताना चाहता हूं कि पूरा राष्ट्र उनके साथ खड़ा है. एक दिन पहले गुरुवार को हमने सरकार के साथ बैठक की और पूरे विपक्ष ने इस हमले की निंदा की.
उन्होंने आगे बताया कि इसके साथ ही हमने सरकार द्वारा की जाने वाली किसी भी कार्रवाई को पूरा समर्थन दिया है. जो कुछ हुआ है, उसके पीछे समाज को विभाजित करने का विचार है, भाई को भाई से लड़ाने की साजिश है. ऐसे में यह जरूरी है कि हर भारतीय एकजुट होकर आतंकवादियों की नापाक कोशिश को विफल करे. यह दुखद है कि कुछ लोग कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों में हमारे भाइयों और बहनों पर हमला कर रहे हैं. हमें इस वक्त एकजुट होकर आतंकवाद को हराना है. इस घृणित काम से लड़ने और आतंकवाद को हमेशा के लिए हराने के लिए हमें एकजुट और साथ खड़ा होना होगा. मैंने मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल से भी मुलाकात की. उन्होंने मुझे घटना के बारे में जानकारी दी. मैंने उन दोनों को आश्वस्त किया है कि मैं और हमारी पार्टी उनका पूरा समर्थन करेंगे.
इस दौरान राहुल गांधी ने श्रीनगर में कांग्रेस के नेताओं, कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों से मुलाकात की. उन्होंने पार्टी के नेताओं से कहा कि आतंकवाद के विरुद्ध पूरा देश एकजुट है. हमें जुड़े रहना है, नफरत और आतंक के खिलाफ डटे रहना है.
–
एसके/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
प्लान-ए, प्लान-बी के बाद पहलगाम में हमला हुआ! प्रत्यक्षदर्शी महिला के दावे के बाद संदिग्ध हिरासत में
पाकिस्तान ने शिमला समझौता किया रद्द, तो किसे होगा लाभ और किसे होगा ज्यादा नुकसान?..
उत्तर प्रदेश में बनेगा 101 किमी का पहला डिजिटल हाईवे, डिजिटल तकनीक से होगा लेंस
Rajasthan ACB Arrests Patwari in Rajsamand for Accepting ₹7,000 Bribe Through Minor
गुजरात में महिला ने अस्पताल में लाया मरा हुआ सांप, डॉक्टरों को सुनाई अजीब कहानी