सहारनपुर, 1 अक्टूबर . केंद्र Government द्वारा रबी विपणन सत्र 2026-27 के लिए सभी अनिवार्य फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में की गई बढ़ोतरी पर उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के किसानों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया व्यक्त की है. किसानों ने इस कदम के लिए Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व वाली Government का धन्यवाद किया है.
केंद्र Government ने गेहूं, जौ, चना, मसूर, सरसों-राई और कुसुम के एमएसपी में वृद्धि को मंजूरी दी है. इस बढ़ोतरी में सबसे अधिक लाभ कुसुम उत्पादकों को मिला है, जिसके एमएसपी में 600 रुपए प्रति क्विंटल की बड़ी बढ़त हुई है, जबकि मसूर में 300 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि हुई है.
Government का कहना है कि यह निर्णय किसानों को उनकी उत्पादन लागत पर बेहतर लाभ सुनिश्चित करेगा. सहारनपुर के किसानों ने एमएसपी में हुई इस वृद्धि का स्वागत करते हुए कहा कि इससे निश्चित तौर पर उनकी आय बढ़ेगी और वे अधिक उपज उत्पादित करने के लिए प्रेरित होंगे.
किसानों का कहना है कि एमएसपी में वृद्धि तो सराहनीय है, लेकिन उन्हें अभी भी पर्याप्त मात्रा में खाद और बीज नहीं मिल पा रहा है. किसानों ने Government से अनुरोध किया है कि अच्छे दाम के साथ-साथ समय पर और उचित दरों पर खेती की आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि एमएसपी वृद्धि का लाभ पूरी तरह से मिल सके और किसान उपज को सफलतापूर्वक बढ़ा सकें.
किसानों ने से बात करते हुए कहा, “अब हम लोगों को अच्छा फायदा मिलेगा. Government ने फसलों के दाम अच्छे किए हैं. इससे हमें फायदा मिलेगा. हम और मेहनत से काम करेंगे.”
किसानों ने कहा कि अधिक फायदा होने पर हम लोग कई तरह की फसल उगा सकते हैं, पहले फायदा कम था तो कम फसल लगाते थे. न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में की गई बढ़ोतरी के लिए Government का धन्यवाद करते हैं.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
पीकेएल-12 : आखिरी रेड में हरियाणा स्टीलर्स को फिर मिली करीबी हार, जयपुर पिंक पैंथर्स ने 1 प्वाइंट से दर्ज की रोमांचक जीत
कद्दू का जूस कभी पिया है क्या` आपने अगर नही तो आज ही पीजिये और जानिए इन बेहतरीन फायदों को
लेनी है कार की बढ़िया माइलेज तो` अपना ले ये टिप्स, क्लिक करके जाने पूरी खबर
संपत्ति की रजिस्ट्री करवाकर ही खुद को` मान बैठे हैं मालिक तो खा जाएंगे धोखा चाहिए होंगे ये 12 दस्तावेज
कंजूस पति की कहानी: दया और उदारता का पाठ