भुवनेश्वर, 5 अक्टूबर . बीजू जनता दल (बीजेडी) प्रमुख और Odisha विधानसभा में विपक्ष के नेता नवीन Patnaयक ने Sunday को दार्जिलिंग भूस्खलन में हुई मौतों पर दुख जताया.
नवीन Patnaयक ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि दार्जिलिंग में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में इतने सारे अनमोल लोगों की जान जाने की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मैं लापता लोगों के शीघ्र बचाव और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
इससे पहले Prime Minister Narendra Modi ने पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण हुई जनहानि पर दुख जताया. उन्होंने भरोसा दिया कि केंद्र Government प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.
Prime Minister Narendra Modi ने Sunday को social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “दार्जिलिंग में एक पुल दुर्घटना में हुई जान-माल की हानि से अत्यंत दुखी हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”
उन्होंने आगे लिखा, “भारी बारिश और भूस्खलन के मद्देनजर दार्जिलिंग और आसपास के इलाकों की स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. हम प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
इससे पहले, पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने बंगाल Government से बचाव कार्य में तेजी लाने और प्रभावित लोगों तक जल्द राहत पहुंचाने का अनुरोध किया.
उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बताया कि उत्तर बंगाल में लगातार भारी बारिश के कारण दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और कुर्सियांग के पहाड़ी इलाके बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. भूस्खलन और बाढ़ के कारण सिलीगुड़ी, तराई और डुआर्स के मैदानी इलाकों से संचार और परिवहन संपर्क लगभग पूरी तरह से बाधित हो गया है. सिलीगुड़ी और मिरिक को जोड़ने वाला दुधिया में बालासन नदी पर बना लोहे का पुल ढह गया है.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like
भगवान परशुराम का जीवन ज्ञान, साहस और मर्यादा का अद्भुत संगम : रेखा गुप्ता
खादी उत्सव 2025 में कॉलेज के छात्रों ने पेश किया फैशन शो
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में घुमंतू और विमुक्त जातियों का राज्य स्तरीय महासम्मेलन
राष्ट्र सेविका समिति की स्वयंसेविकाओं ने निकाला पथ संचलन, शस्त्र पूजन
स्वयंसेवकों को बताई डा. हेडगेवार की जीवन यात्रा