कोलकाता, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran News). भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर ने छात्रावास भोजनशालाओं में शाकाहारी और मांसाहारी छात्रों के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था के आदेश को वापस ले लिया है. संस्थान ने स्पष्ट कहा है कि किसी भी छात्र को उसकी खानपान की पसंद के आधार पर अलग नहीं किया जा सकता.
आईआईटी खड़गपुर के निदेशक सुमन चक्रवर्ती ने शुक्रवार को बताया कि जैसे ही इस फैसले की जानकारी उच्च प्रशासनिक अधिकारियों को मिली, इसे तत्काल रद्द कर दिया गया. उन्होंने कहा, “भोजनशालाओं में छात्रों को खानपान की आदतों के आधार पर अलग बैठाने का कोई औचित्य नहीं है. इस संबंध में लगे सभी साइनबोर्ड तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए हैं.”
गौरतलब है कि 16 अगस्त को बी.आर. अंबेडकर छात्रावास में एक नोटिस जारी कर शाकाहारी और मांसाहारी छात्रों के लिए अलग सीटें तय की गई थीं. इसके बाद छात्रों और पूर्व छात्रों ने इसका कड़ा विरोध किया और इसे विभाजनकारी बताया.
आलोचनाओं के बाद संस्थान ने 8 सितम्बर को नया निर्देश जारी किया. इसमें कहा गया कि भोजन की तैयारी और परोसने के स्तर पर शाकाहारी, मांसाहारी या जैन भोजन के लिए अलग व्यवस्था की जा सकती है, लेकिन बैठने की व्यवस्था में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए.
संस्थान के निदेशक ने दोहराया कि भोजनशालाओं में किसी भी परिस्थिति में इस तरह का विभाजन स्वीकार्य नहीं है और सभी छात्रावासों में नए आदेश का कड़ाई से पालन कराया जाएगा.
You may also like
ट्रंप ने कहा-इजराइल और हमास ने मानी बात, गाजा में शांति को तैयार, दोनों ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए
आज हमेशा के मुकाबले ट्रेन में कम भीड़` थी। सुरेखा ने खाली जगह पर अपना ऑफिस बैग रखा और खुद बाजू में बैठ गई। पूरे डिब्बे में कुछ मर्दों के अलावा सिर्फ सुरेखा थी। रात का समय था सब उनींदे से सीट पर टेक लगाये शायद बतिया रहे थे या ऊँघ रहे थे। अचानक डिब्बे में 3-4 तृतीय पंथी तालिया बजाते हुए पहुँचे और मर्दों से 5-10 रूपये वसूलने लगे। कुछ ने चुपचाप दे दिए कुछ उनींदे से बड़बड़ाने
घोर कलयुग: 80 करोड़ की संपत्ति के मालिक` की वृद्धाश्रम में हुई मौत देखने तक नहीं आए बेटा बेटी लोगों ने चंदा लेकर किया अंतिम संस्कार
गांव का नाम शारीरिक संबंध पर रखा ग्रामीण` हुए परेशान.. किसी को बताओं को शर्म से हो जाते हैं लाल
आज का राशिफल: 9 अक्टूबर 2025 में ग्रहों का प्रभाव