हैदराबाद, 3 नवंबर . तेलंगाना Government ने रंगारेड्डी जिले में Monday को हुए हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं, जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई थी. Government ने मृतकों के परिवारों को 7 लाख रुपए का मुआवजा देने की भी घोषणा की.
उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डी श्रीधरबाबू ने कहा कि ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने भी हैदराबाद-बीजापुर हाईवे पर चेवेल्ला मंडल में मिर्जागुडा के पास सुबह करीब 6.30 बजे हुए हादसे की डिपार्टमेंटल जांच के आदेश दिए हैं. यह जगह हैदराबाद से लगभग 60 किमी दूर है.
उन्होंने चेवेल्ला में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई और 24 घायल हो गए. यह हादसा तब हुआ जब बजरी से भरा एक टिपर ट्रक सामने से आ रही रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बस से टकरा गया. बस में 72 लोग सवार थे और वह तांदूर से हैदराबाद आ रही थी.
शुरुआत में मरने वालों की संख्या 20 बताई गई थी, लेकिन Government ने साफ किया कि 19 लोगों की मौत हुई है. इनमें 10 महिलाएं और एक 10 महीने का बच्चा शामिल है. हादसे में बस और ट्रक चालकों की भी मौत हो गई.
चश्मदीदों के मुताबिक, बस में पहली छह पंक्तियों में बैठे यात्री कुचल गए और पत्थर के नीचे दब गए क्योंकि टिपर लॉरी बस के अंदर घुस गई थी.
चश्मदीदों ने बताया कि टिपर तेज रफ्तार से चल रहा था, कई गाड़ियों को ओवरटेक कर रहा था, और अचानक दाईं ओर मुड़ गया, जिससे सामने से आ रही बस से उसकी टक्कर हो गई.
श्रीधर बाबू ने कहा कि तेलंगाना स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन और राज्य Government ने मृतकों के परिजनों को 7 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है.
राज्य Government ने हर पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की, जबकि टीजीएसआरटीसी ने अतिरिक्त 2 लाख रुपए देने का ऐलान किया. वहीं, घायलों को 2 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा और Government उनके पूरे इलाज का ख्याल रखेगी.
स्वास्थय मंत्री राजा नरसिम्हा ने भी पीएमआर हॉस्पिटल में घायलों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति को छोड़कर जिसे सिर में चोट लगी है, सभी को मामूली चोटें आई हैं.
इस बीच, बस कंडक्टर की शिकायत पर, Police ने टिपर चालक के खिलाफ India न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 106 (1) के तहत मामला दर्ज किया है.
–
पीएसके
You may also like

735 करोड़ से पानी और सीवेज इन्फ्रास्टक्चर को करेंगे डेवलप, दिल्ली सरकार ने विधानसभा एरिया वाइज जारी किया फंड

2010 से अब तक नहीं निकला समाधान... दिल्ली के इस इलाके में जाम से हाहाकार

किसी ने कहा चेज मास्टर तो किसी ने GOAT... विराट कोहली को 37वें जन्मदिन पर फैंस ने ऐसे किया विश

'झूठे प्यार का एंगल देना बंद करो...' रोहन मेहरा का BB 19 मेकर्स पर फूटा गुस्सा, अशनूर-अभिषेक को लेकर किया पोस्ट

Motorola ने लॉन्च किए Moto G (2026) और Moto G Play (2026): दमदार बैटरी और Dimensity 6300 SoC से लैस स्मार्टफोन




