जम्मू, 25 अप्रैल . पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए त्राल (पुलवामा) और बिजबेहरा (अनंतनाग) में दो आतंकवादियों के घरों को ध्वस्त कर दिया. हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे.
रिपोर्ट के अनुसार, पुलवामा जिले के त्राल में आसिफ शेख और बिजबेहरा में आदिल ठोकर के घरों को विस्फोट करके जमींदोज कर दिया गया. इन आतंकियों पर 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन में हुए विनाशकारी हमले में शामिल होने का संदेह है.
अनंतनाग जिले का निवासी ठोकर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए नरसंहार का मुख्य आरोपी है. वह कथित तौर पर 2018 में पाकिस्तान गया था, जहां उसने पिछले साल जम्मू-कश्मीर लौटने से पहले आतंकी प्रशिक्षण लिया था. पुलिस का मानना है कि वह पाकिस्तानी आतंकवादियों के लिए स्थानीय गाइड के तौर पर काम कर रहा था.
पुलवामा निवासी आसिफ शेख पर इस हमले में शामिल होने का संदेह है. पुलिस ने गुरुवार को ठोकर और दो अन्य आतंकवादियों के स्केच जारी किए थे, जिनके पहलगाम हमले में शामिल होने की बात कही जा रही है.
बता दें कि पुलिस ने पहलगाम की बैसरन घाटी में पर्यटकों पर हमला करने वाले तीन आतंकवादियों के पोस्टर (स्केच) जारी किए थे. साथ ही सूचना देने वालों के लिए हर आतंकवादी पर 20-20 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की.
अनंतनाग पुलिस ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में तीन आतंकवादियों के पोस्टर जारी करते हुए कहा है कि आदिल हुसैन ठोकर, हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान और अली भाई उर्फ तल्हा भाई के बारे में जानकारी देने वाले को 20-20 लाख रुपए का इनाम मिलेगा. तीनों को लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का आतंकवादी बताया गया है और सभी तीनों पर 20-20 लाख रुपये का अलग-अलग इनाम रखा गया है. पुलिस ने आतंकवादियों के बारे में सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखने का आश्वासन भी दिया है.
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
Food Poisoning: शादी कार्यक्रम में खाना खाने से 50 से ज्यादा लोग बीमार, सभी अस्पताल में भर्ती, पैकेट में पैक कर दी गई थी बूंदी
एपल भारत को बनाएगा iPhone मैन्युफैक्चरिंग हब! जानें चीन छोड़ने का कारण
'तंडेल' के बाद अब माइथोलॉजिकल-थ्रिलर 'एनसी24′ में धमाल मचाएंगे नागा चैतन्य
मारुति सुजुकी इंडिया का चौथी तिमाही का मुनाफा 4 प्रतिशत गिरा, कंपनी ने की 135 रुपए लाभांश की घोषणा
केंद्र के फैसले का असर, मेरठ जोन से 150 से अधिक पाकिस्तानियों को वापस भेजा