Next Story
Newszop

बिहार : 'बीड़ी' वाले बयान पर तकरार जारी, झारखंड के मंत्री ने उठाया 65 लाख वोटरों के नाम हटाने का मुद्दा

Send Push

जामताड़ा, 6 सितंबर . कांग्रेस की केरल इकाई द्वारा बिहार की तुलना ‘बीड़ी’ से करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. भाजपा कांग्रेस को घेर रही है, वहीं कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए इस बयान को मुद्दा बनाया जा रहा है.

झारखंड सरकार में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने जेडीयू और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “जेडीयू और बीजेपी के पास और कोई मुद्दा नहीं है.”

उन्होंने आगे कहा कि वह यह नहीं समझ पा रहे हैं कि 65 लाख मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं. ये नहीं समझ रहे हैं कि कौन कहां क्या बोल रहा है; आप लोग उसे मुद्दा बना रहे हैं.

उन्होंने कहा कि हमें बिहार के लोगों को इंसाफ दिलाना है. 65 लाख लोगों का वोटर लिस्ट से नाम काट दिया, आधार कार्ड से नाम काट दिया, और बैंक खाते से नाम काट दिया. आम बिहारियों का पैसा लूट लिया गया, ये मुद्दा है. जेडीयू को यह बात समझा दीजिएगा कि इरफान अंसारी ने ये कहा है.

इरफान अंसारी ने जेडीयू से मांग करते हुए कहा कि जल्द 65 लाख वोटरों का नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाया जाए. वोटर लिस्ट से गरीब, दलित, आदिवासी और मुसलमानों का नाम काटा गया है. Lok Sabha में यही वोट प्यारा था, अब विधानसभा में नहीं है.

जीएसटी घटाए जाने के मुद्दे पर इरफान अंसारी ने कहा कि केंद्र सरकार राहुल गांधी के दबाव पर यह सारे काम कर रही है, चाहे जातिगत जनगणना हो, जीएसटी घटाए जाने की बात हो, या वैसे कई मुद्दे हों जिनका भाजपा शुरू से विरोध करती रही है.

उन्होंने कहा कि अब इन सारे मुद्दे पर भाजपा काम कर रही है; यह राहुल गांधी की जीत है. अब जब भाजपा ने जीएसटी से लोगों को लूट लिया, शरीर का सारा खून निकाल लिया, ऐसे में अब जीएसटी घटाने का क्या फायदा.

सार्थक/जीकेटी

Loving Newspoint? Download the app now