दिल्ली, 16 मई . कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.चिदंबरम ने अपनी पार्टी और इंडिया ब्लॉक की मुश्किलें ये कह कर बढ़ा दी है कि इस गठबंधन का भविष्य उन्हें कमजोर लग रहा है. भाजपा के राज्य सभा सांसद सैयद जफर इस्लाम ने चिदंबरम के इस बयान पर कहा कि यह गठबंधन पिकनिक के लिए बना है.
भाजपा नेता जफर इस्लाम ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी.चिदंबरम द्वारा इंडिया ब्लॉक पर दिए गए बयान पर चुटकी ली है. जफर इस्लाम ने आईएनएस से बात करते हुए कहा, “हमने शुरुआत से ही कहा है कि सभी पार्टियां पिकनिक मनाने के लिए इकट्ठा हुई हैं. अब उनको एहसास हो गया है कि इस गठबंधन का कोई भविष्य या अस्तित्व नहीं है. इसलिए उन्होंने स्वीकार कर लिया कि न ही कांग्रेस का भविष्य है और न ही इंडिया गठबंधन का भविष्य है. जबतक भारत विकसित नहीं हो जाता एनडीए की ही सरकार रहेगी.”
ऑपरेशन सिंदूर पर उठ रहे सवाल पर उन्होंने कहा, “जो लोग हमसे सबूत मांग रहे हैं उन्हें वाशिंगटन पोस्ट और न्यूयॉर्क टाइम्स जैसे अखबार पढ़ लेना चाहिए. पाकिस्तान की किस तरह इस बार ठुकाई हुई है और किस तरह उनके एयरबेस तबाह हुए हैं उसका सबूत वहां छपा हुआ है.”
वहीं उन्होंने आगे कहा कि जब कोई भी व्यक्ति या लीडर सेना की जाति को लेकर कोई बयान देता है तो वह पूरे देश को शर्मसार करता है. राम गोपाल यादव ने पूरे देश को शर्मसार किया है. मुझे लगता है कि ऐसे पापी को सजा होनी चाहिए.
पी चिदंबरम द्वारा इंडिया गठबंधन को कमजोर बताए जाने पर भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला और केरल भाजपा अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने भी बयान दिया है. दोनों नेताओं ने कहा, इंडिया गठबंधन अवसरवादी, भ्रष्ट पार्टियों का गठबंधन है. ये सभी पार्टियां अपनी कमी छुपाने के लिए भाजपा और मोदी विरोध के नाम पर एकजुट हुई हैं. इन पार्टियों के पास ना ही कोई नीति है और ना ही कोई नेता. इस गठबंधन का कोई भविष्य नहीं है और जनता इसे नकार चुकी है.
–
पीएके/जीकेटी
You may also like
लारा दत्ता: मिस यूनिवर्स से बॉलीवुड की सफल अभिनेत्री तक का सफर
17 मई को इन 4 राशियों के जीवन से दूर होगा धन का संकट, कारोबार में होगी अचानक बढ़ोतरी
Chelsea Triumphs Over Manchester United with a Narrow 1-0 Victory
Aaj Ka Panchang, 17 May 2025 : आज ज्येष्ठ कृष्ण पंचमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
कियारा आडवाणी ने MET गाला 2025 में अपने बेबी बंप के साथ मचाई धूम