New Delhi, 2 नवंबर . India में यात्री वाहनों (पीवी) की बिक्री अक्टूबर में अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर रही. इसकी वजह GST सुधार और मजबूत त्योहारी मांग थी. यह जानकारी इंडस्ट्री डेटा शेयर करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से Sunday को दी गई.
यात्री वाहनों की थोक बिक्री अक्टूबर में सालाना आधार पर 17.23 प्रतिशत बढ़कर 4,70,227 यूनिट्स हो गई है, जो कि पिछले साल समान अवधि में 4,01,105 यूनिट्स थी.
वित्त मंत्री सीतारमण ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “अक्टूबर में मात्रा के हिसाब से India की यात्री वाहन इंडस्ट्री ने रिकॉर्ड बनाया है. इसकी वजह GST में सुधार और मजबूत त्योहारी मांग थी, जिसके कारण कई ऑटो मैन्युफैक्चरर्स ने रिकॉर्ड मासिक थोक बिक्री दर्ज की है.”
इससे पहले सबसे अधिक यात्री वाहन बिक्री का रिकॉर्ड जनवरी 2025 में बना था. इस दौरान 4,05,522 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.
वित्त मंत्री ने पोस्ट में आगे लिखा, “यह अब तक की सबसे अच्छी घरेलू मासिक बिक्री है, जिसने जनवरी 2025 में 4,05,522 यूनिट्स के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.”
जानकारों का कहना है कि कम GST दरों और आकर्षक त्योहारी ऑफर्स ने ज्यादा ग्राहकों को कार खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया, जिससे कई वाहन निर्माताओं को अपनी अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज करने में मदद मिली.
किआ इंडिया, स्कोडा ऑटो इंडिया, निसान मोटर इंडिया और महिंद्रा जैसी प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियों ने अक्टूबर महीने में शानदार बिक्री दर्ज की है.
Saturday को जारी आंकड़ों के अनुसार, किआ इंडिया ने भारतीय बाजार में प्रवेश करने के बाद से अक्टूबर में 29,556 यूनिट्स की बिक्री के साथ अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक बिक्री प्रदर्शन हासिल किया.
इसी प्रकार, स्कोडा ने अक्टूबर में 8,252 यूनिट्स बेचीं, जो उसकी अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री है.
–
एबीएस/
You may also like

घाटाल में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर, तीन युवक घायल

मुरैना : ट्रैक्टर चालक ने थार गाड़ी में टक्कर मारी, विरोध करने पर आधा दर्जन आरोपियों ने चार लोगों को किया घायल

बेटियों की जीत में रोहित शर्मा ने जी लिया 2027 वाला सपना, स्टैंड्स में खड़े-खड़े आंखों से बहने लगे आंसू

थम्मा की बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई, 140 करोड़ के लक्ष्य की ओर बढ़ता

मैं नि:शब्द हूं... टीम इंडिया के 'कबीर खान' अमोल मजूमदार, चैंपियन बनाने के बाद यूं जाहिर की खुशी




