Patna, 3 नवंबर . केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को चुनाव परिणाम आएंगे और 18 नवंबर को वे शपथ लेंगे. उन्होंने कहा कि 2020 की तरह 2025 में भी तेजस्वी का सपना टूटेगा, बिहार को जंगलराज नहीं चाहिए.
तेजस्वी यादव ने 2 नवंबर को हुई कई चुनावी सभाओं में चुनाव जीतने का दावा किया. उनके इस बयान से Political हलकों में चर्चा तेज हो गई है.
Patna में मीडिया से बातचीत के दौरान नित्यानंद राय ने कहा कि तेजस्वी यादव का दावा है कि वे 18 नवंबर को Chief Minister पद की शपथ लेंगे. वे सपना देख रहे हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने दो दिनों तक ऐसे ही सपने देखे थे. इस बार भी उनका सपना पूरा नहीं होगा. बिहार की जनता विकास चाहती है, जंगलराज नहीं.
नित्यानंद राय ने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में जब मतदान संपन्न हुए और परिणाम आने तक तेजस्वी ने सपना देखा कि बिहार के Chief Minister बनेंगे. परिणाम जब आया तो उनका सपना टूट गया. 2020 में तेजस्वी ने दो दिनों के लिए सपना देखा था, जो पूरा नहीं हुआ. अब एक बार फिर तेजस्वी यादव 2025 में सपना देख रहे हैं कि वे Chief Minister बन जाएंगे. मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि उनका सपना कभी पूरा नहीं होगा.
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि वे एनडीए के समर्थन में वोट करेंगे. चुनाव के पहले चरण में भी बिहार की जनता इतनी तादाद में वोट करेगी कि राजद का सूपड़ा साफ हो जाएगा.
एक कहावत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार एक आम के पेड़ से सभी आम तोड़े जाने पर 3 से 4 आम फिर भी रह जाते हैं, उसी प्रकार बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का हाल होने वाला है. बिहार की जनता ने ठान लिया है कि महागठबंधन का सूपड़ा साफ करना है. हार सुनिश्चित देख तेजस्वी यादव सपने देखने लगे हैं, जो कभी पूरे नहीं होंगे.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like

नोएडा कारोबारी के दो मोबाइल नंबरों पर रजिस्टर्ड थीं 123 फर्जी फर्में, अब GST रजिस्ट्रेशन होगा रद्द

रिकॉर्ड ब्रेक! इस कंपनी ने देश में बेचीं 100000 इलेक्ट्रिक कारें, हाथों-हाथ बिक रहीं EV

दिल्ली में छाई घनी धुंध, इंडिया गेट तक गायब! जानिए आज सुबह कितना रहा AQI — पूरी रिपोर्ट

सर्दी में हीटर के सामने पानी की कटोरी क्यों रख रहे लोग? कारण जानकर आपको भी होगी हैरानी

पहाड़ों के बीच 'स्वेज नहर'... चीन ने फिर दुनिया को चौंकाया, रूस और यूरोप से बनाया ऐसा रास्ता अरबों का हो रहा फायदा




