Bhopal , 22 अगस्त . मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने राज्य में नकली खाद-बीज का मसला उठाया. उन्होंने कहा है कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के संसदीय क्षेत्र में भी नकली खाद बीज की बिक्री हुई और उसने किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया है.
नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा कि नकली खाद-बीज ने मध्यप्रदेश के किसानों की मेहनत और सपनों को बर्बाद कर दिया है. विडंबना यह है कि यह तबाही केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के ही जिले विदिशा में हुई है.
उन्होंने सवाल उठाया कि जब कृषि मंत्री अपने ही घर की जमीन और किसानों की फसल सुरक्षित नहीं रख पाए तो पूरे देश के किसानों की रक्षा कैसे करेंगे. आज प्रदेशभर में किसान नकली खाद-बीज माफियाओं के शिकार हो रहे हैं, फसलें चौपट हो रही हैं और सरकार माफियाओं के साथ खड़ी है. किसान खेत में रो रहा है और सरकार सत्ता के नशे में सो रही है. फर्जी जनादेश और वोट चोरी से बनी सरकार कभी प्रदेश के किसानों और जनता के हित में नहीं सोच सकती.
नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने राज्य के उच्च शिक्षा के संस्थानों में रिक्त पदों की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश के 17 सरकारी विश्वविद्यालयों में 74 प्रतिशत सहायक प्राध्यापक पद रिक्त पड़े हैं, जबकि पांच विश्वविद्यालयों में एक भी प्राध्यापक नहीं है. युवाओं का भविष्य भगवान भरोसे है और भाजपा सरकार केवल प्रचार-प्रसार में व्यस्त है.
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के महाविद्यालय को लेकर चल रहे घमासान पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं. आरिफ मसूद को Supreme court से राहत मिलना उनकी सच्चाई और ईमानदारी का प्रमाण है. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा First Information Report की जांच पर रोक लगाना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि सत्य को दबाया नहीं जा सकता. उन पर दर्ज मुकदमा राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित प्रतीत होता है. कांग्रेस पार्टी उनके साथ मजबूती से खड़ी है और हमें देश की न्यायपालिका पर पूर्ण विश्वास है.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस द्वारा वोट चोरी का मुद्दा उठाने के बाद प्रदेश के अलग-अलग जिलों से लगातार अनियमितता की खबरें सामने आ रही हैं. ताजा घटनाक्रम में टीकमगढ़ जिले में एक केंद्रीय मंत्री के बंगले के पास से 43 वोटर आईडी बरामद हुई हैं. यह कांग्रेस के आरोपों की पुष्टि करता है. जाहिर है कि कांग्रेस के खुलासे के बाद भाजपा में हड़कंप मचा हुआ है और चोरी के सबूत मिटाए जा रहे हैं. लेकिन, हैरानी की बात है कि हलफनामा मांगने वाला चुनाव आयोग टीकमगढ़ की इस घटना पर आंख मूंदकर सो रहा है.
–
एसएनपी/एसके/जीकेटी
You may also like
मेष राशिफल 23 अगस्त 2025: आज सितारे खोलेंगे आपके भाग्य का राज!
पीएम मोदी सेमीकॉन इंडिया 2025 का करेंगे उद्घाटन
Millie Bobby Brown और Jake Bongiovi ने अपनाई नन्ही बेटी, खुशी का जश्न मनाया
क्या भारत में फिर से शुरू होने वाला है TikTok? कांग्रेस ने उठाए सवाल
प्रथम खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल-2025 में मप्र के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन