Patna, 25 अक्टूबर . भाजपा प्रवक्ता अफजल शम्सी ने Saturday को इस बात को सिरे से खारिज कर दिया कि एनडीए में कोई परिवारवाद है. उन्होंने कहा कि एनडीए में कोई परिवारवाद नहीं है. जिस तरह से डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बन सकता है, आईएएस का बेटा आईएएस बन सकता है, ठीक उसी प्रकार से एक राजनेता का भी बेटा राजनेता बन सकता है. इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए.
उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि अगर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की बात करें, तो इनकी राजनीति एक व्यक्ति और परिवार तक ही सीमित रह चुकी है. राजद में एक ही परिवार के लोगों का शासन लंबे समय से है और ये लोग पूरे बिहार का शोषण कर रहे हैं. इन लोगों को बिहार से कोई लेना देना नहीं है. प्रदेश में कैसी स्थिति है और कैसी नहीं है, इन बातों से उन लोगों को कोई लेना देना नहीं है.
उन्होंने कहा कि लालू यादव का परिवार सिर्फ अपने परिवार का हित ही सोचता है. वे लोग यादव जाति की राजनीति की बात करते हैं, वे दावा करते हैं कि हम यादवों के हित के बारे में सोचते हैं. लेकिन, मेरा सीधा सा सवाल है कि आखिर लालू जी के परिवार को छोड़ दिया जाए, तो अब तक बिहार में कितने यादव परिवार के लोगों का भला हुआ है?
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में एम-वाय समीकरण पूरी तरह से खत्म हो चुका है. ये कुछ इसी तरह की स्थिति बन चुकी है कि यही Chief Minister बनेंगे, और यही लोग डिप्टी सीएम बनेंगे, तो ऐसी स्थिति में इस सवाल का उठना लाजिमी है कि बाकी के लोगों का क्या होगा.
उन्होंने कहा कि बिहार की मौजूदा स्थिति को देखते हुए जनता ने राजद को सत्ता से बाहर रखने का ही मन बनाया है. राजद ने इस तरह की व्यवस्था बना रखी है जिसके तहत बिहार में वोट तो राजद को देंगे, लेकिन Chief Minister और उप-Chief Minister का पद एक ही परिवार के सदस्य को दिया जाएगा.
–
एसएचके/एससीएच
You may also like

धमतरी : तेलीनसत्ती के युवाओं ने नशा मुक्त ग्राम बनाने की पहल की

वोट चोर गद्दी छोड़ो हस्ताक्षर अभियान लोकतंत्र की रक्षा का प्रतीक : कमलेश

बलरामपुर : कुसमी में बेटे ने की पिता की हत्या, आरोपित गिरफ्तार

भगवान श्री कृष्ण की मृत्यु का रहस्य: जानें कैसे हुआ अंत

धमतरी : सात सालों से औषधि धान की खेती, खूबचंद बघेल पुरस्कार के लिए थनेन्द्र साहू का चयन




