पुरी, 17 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के 75वें जन्मदिन के खास अवसर पर सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत एक रक्तदान शिविर ‘रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0’ का आयोजन किया गया.
यह शिविर पुरी में भगवान जगन्नाथ मंदिर के समीप हुआ, जिसमें प्रदेश के Governor हरि बाबू कंभमपति मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. साथ ही, पुरी के सांसद संबित पात्रा और विधायक आश्रित Patnaयक भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुरी के स्थानीय लोग भी उपस्थित थे, जिन्होंने रक्तदान के इस पुण्य कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
इस मौके पर सांसद संबित पात्रा ने कहा, “हम सभी पुरी के निवासी भगवान जगन्नाथ के समक्ष खड़े हैं और हमारे हाथों में दिव्य दीप प्रज्वलित हैं. पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर Wednesday को यहां एक साथ आकर हमने आरती की और भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना की कि वे Prime Minister मोदी और हमारे देश पर अपनी कृपा बनाए रखें.”
उन्होंने आगे कहा कि इस खास अवसर पर कुल 75 दीप जलाकर पीएम मोदी के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की गई. पात्रा ने यह भी बताया कि पुरीवासी सदैव से पीएम मोदी को अपना आशीर्वाद देते आए हैं और भविष्य में भी अपना यह प्यार और समर्थन जारी रखेंगे.
Governor हरि बाबू कंभमपति ने पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन के मौके पर अपने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “Prime Minister मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने India को परिवर्तन के पथ पर अग्रसर किया है. महाप्रभु जगन्नाथ से उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्रार्थना करता हूं.”
रक्तदान शिविर के दौरान स्वास्थ्य और पोषण संबंधी जागरूकता भी बढ़ाई गई. लोगों को रक्तदान के महत्व के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधित कई जरूरी बातों से अवगत कराया गया.
सांसद संबित पात्रा सहित सभी गणमान्य अतिथियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई और लोगों को प्रेरित किया कि वे नियमित रूप से रक्तदान करते रहें और जरूरतमंदों की मदद करें.
–
वीकेयू/डीकेपी
You may also like
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : आज शाम 4 बजे होगा चुनावी तारीखों का ऐलान, जानिए कितने चरणों में संपन्न होगा मतदान
Kartik maas 2025: जाने कब से शुरू होने जा रहा कार्तिक मास, पूरे महीने के जान ले आप भी व्रत और त्योहार
IND vs BAN: हार्दिक कप्तान, सूर्या, तिलक, रिंकू को मौका, बांग्लादेश के खिलाफ 5 टी20 के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम
ये हैं भारत की 5 सबसे खतरनाक` सड़कें, इनपर से गुजरना हो तो कांप जायेगी रुह – देखिए
SMS हॉस्पिटल में दर्दनाक हादसा: चिकित्सा विभाग आयुक्त की अध्यक्षता में यह होंगे जांच कमेटी के सदस्य