हरिद्वार, 4 सितंबर . जीएसटी की दरों में बदलाव के बाद योग गुरु बाबा रामदेव ने Prime Minister Narendra Modi और केंद्र सरकार की प्रशंसा की है. बाबा रामदेव ने कहा कि Prime Minister का यह कदम गरीब, किसान, मध्यम वर्ग और छोटे व्यापारियों के जीवन में नई उम्मीद जगाने वाला है.
हरिद्वार में मीडिया से बात करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि Prime Minister मोदी ने देश की जनता को एक बड़ा तोहफा दिया है. इस फैसले से न सिर्फ उत्पादन बढ़ेगा, बल्कि अर्थव्यवस्था को भी नई गति मिलेगी. आम लोगों की सेविंग बढ़ेगी और वे अपनी जरूरत की और भी चीजें आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे.
बाबा रामदेव ने खास तौर पर इस पर खुशी जताई कि रोजाना इस्तेमाल की चीजें जैसे साबुन, शैंपू, टूथपेस्ट और बिस्किट पर पहले 12 से 18 प्रतिशत तक जीएसटी था, जिसे घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है. इतना ही नहीं, बच्चों की पढ़ाई से जुड़ी वस्तुओं पर जीएसटी पूरी तरह खत्म कर दिया गया है. घी और बटर जैसी डेयरी उत्पादों पर जीएसटी घटाकर शून्य से 5 प्रतिशत तक किया गया है. उन्होंने कहा कि यह बहुत ऐतिहासिक कदम है.
उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि तंबाकू और शराब जैसे जितने भी हानिकारक पदार्थ हैं, उनको 40 प्रतिशत के स्लैब में डाला गया है.
योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि जिस तरह भारत दुनिया की बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है और Prime Minister का ‘विकसित भारत’ का जो सपना है, उस दिशा में देश आगे बढ़ेगा. निश्चित रूप से हम विश्व की आर्थिक चुनौतियों का मुकाबला करने में भी समर्थ हो पाएंगे. इसे चाहे ग्राहकों के हिसाब से देखें या अर्थव्यवस्था की गति को और ज्यादा तीव्रता प्रदान करने की दृष्टि से देखें या वैश्विक आर्थिक चुनौतियों के परिपेक्ष्य में देखें, ये सारे कदम बहुत महत्वपूर्ण हैं. इसके लिए हम Prime Minister का शुक्रिया अदा करते हैं.
बाबा रामदेव ने Prime Minister Narendra Modi के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि भाजपा बिहार के साथ मजबूती से खड़ी है और घोषणा करती है कि वह माताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी. किसी भी मां का अपमान हमारी प्रकृति और हमारी संस्कृति के विरुद्ध है. मेरा मानना है कि विपक्ष ने आत्मघाती कदम उठाया है. सभी राजनीतिक दलों को आत्मचिंतन करना चाहिए. ऐसी असंवेदनशीलता कभी नहीं दिखाई जानी चाहिए.
–
डीसीएच/वीसी
You may also like
Samsung Galaxy S25 FE vs Samsung Galaxy S24 FE: एक-दूसरे से हैं कितने अलग?
पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया दिल्ली एम्स, 22 डॉक्टर और नर्स की टीम रवाना
किसी ने बढ़ाई विज्ञान में रुचि तो किसी ने स्कूल को बनाया पॉल्यूशन फ्री, राष्ट्रपति से सम्मान पाकर शिक्षक गदगद
GST कम होने से क्या सचमुच सस्ती होंगी चीजें? अगर कंपनियां खेलेंगी ये दांव तो ग्राहकों को नहीं मिलेगा कोई फायदा!
प्राधिकरण ने लकड़ी टाल क्षेत्र से हटाया अतिक्रमण, बेघर हुए कई परिवार