गयाजी, 22 सितंबर . नवरात्रि के अवसर पर Monday तड़के बिहार के गयाजी में स्थित भस्मकुट पर्वत पर स्थित मां मंगला गौरी मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. ‘जय मंगला माई’ के जयकारों से पूरा परिसर भक्तिमय हो गया. सुबह से ही हजारों श्रद्धालु लंबी कतारों में खड़े होकर माता के दर्शन के लिए पहुंचे.
गयाजी स्थित मां मंगला गौरी मंदिर 15वीं शताब्दी का प्रसिद्ध शक्तिपीठ है, जिसका उल्लेख पद्म पुराण, वायु पुराण, अग्नि पुराण, देवी भागवत और मार्कण्डेय पुराण जैसे ग्रंथों में मिलता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भस्मकुट पर्वत पर मां सती का स्तन गिरा था, जिस कारण इसे पालनपीठ या पालनहार पीठ भी कहा जाता है. यह मंदिर देवी सती और शक्ति की उपासना का महत्वपूर्ण केंद्र माना जाता है. यह मंदिर भस्मकुट पर्वत की चोटी पर पूर्वमुखी दिशा में स्थित है. यहां तक पहुंचने के लिए भक्तों को 115 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं. मंदिर के गर्भगृह में हमेशा अंधेरा रहता है, लेकिन यहां वर्षों से एक दीपक निरंतर प्रज्वलित है, जो कभी बुझता नहीं.
मंदिर परिसर में मां काली, भगवान गणेश, हनुमान जी और भगवान शिव के मंदिर भी स्थित हैं.
देवी मंगला गौरी को मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी माना जाता है. नवरात्रि के आठवें दिन विशेष रूप से उनकी पूजा-अर्चना की जाती है. माना जाता है कि यहां दर्शन करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं. मंदिर परिसर में एक अद्भुत शिला स्थित है, जिसके बारे में मान्यता है कि इसे छूने से भक्तों को ब्रह्मलोक की प्राप्ति होती है. कहा जाता है कि मां सती का स्तन गिरकर यही शिला बना और यहीं मां मंगला गौरी का नित्य निवास है.
नवरात्रि के दौरान हर साल यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. श्रद्धालुओं का मानना है कि यहां पूजा-अर्चना करने से जीवन के कष्ट दूर होते हैं और सुख-समृद्धि मिलती है.
यह मंदिर गया शहर से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. गया रेलवे स्टेशन से यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है.
–
पीएसके
You may also like
यूपी में यहां बनेगा` नया सिक्स लेन एक्सप्रेस वे, शहरों से सीधे जुड़ेंगे गांव, अभी से बढ़ने लगे जमीन के रेट
ठंड को लेकर आ` गई भविष्यवाणी! इस बार भारत के इन राज्यों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, ला नीना लाएगी तबाही
कांग्रेस के दिग्गज विधायक` की होगी बीजेपी में एंट्री? चुपके से की सीएम से मुलाकात, राजनीतिक गलियारों में मची हलचल!
अनूपपुर: नवरात्रि के प्रथम दिवस अमरकंटक में भक्तिभाव निकाली गई कलश यात्रा
Ration Card: अब हर` महीने नहीं मिलेगा राशन, सरकार का बड़ा फैसला, जानिए कैसे मिलेगा लाभ?