रांची, 20 अप्रैल . सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को लेकर गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की टिप्पणी पर झारखंड में सियासी बवाल मच गया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के नेताओं ने दुबे के बयान को संविधान और लोकतंत्र विरोधी करार देते हुए उनकी सांसद पद समाप्त करने की मांग की है.
झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटे के मंत्री इरफान अंसारी ने रविवार को जामताड़ा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, “निशिकांत दुबे का बयान न केवल सुप्रीम कोर्ट की गरिमा को ठेस पहुंचाता है, बल्कि यह देश की लोकतांत्रिक बुनियाद को भी कमजोर करता है. भाजपा अब न्यायपालिका को भी अपनी कठपुतली बनाना चाहती है, यह बेहद खतरनाक संकेत है.”
कांग्रेस नेता ने राष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष से अपील की कि निशिकांत दुबे को संसद सदस्य पद से तत्काल बर्खास्त किया जाए और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. अंसारी ने कहा कि विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका- इन तीनों संवैधानिक स्तंभों में संतुलन बनाए रखना जरूरी है. अगर न्यायपालिका ही सुरक्षित नहीं रही, तो लोकतंत्र का कोई अर्थ नहीं बचेगा.
झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय कमेटी के प्रमुख नेता विनोद पांडेय ने कहा है कि गोड्डा के निशिकांत दुबे ने भाजपा नेतृत्व के इशारे पर न्यायपालिका पर प्रहार किया है. उन्होंने कहा, “असल बात यह है कि भाजपा देश में मनुस्मृति लागू करना चाहती है. उन्हें देश के संवैधानिक ढांचे पर विश्वास ही नहीं है. चुनाव आयोग, प्रवर्तन निदेशालय, केंद्रीय जांच ब्यूरो सहित अन्य संवैधानिक संस्थाओं की कार्यप्रणाली पर कब्जा किया जा चुका है. अब सुप्रीम कोर्ट के निर्णयों पर भी इन्हें आपत्ति है. आखिरकार भाजपा इस देश को कहां ले जाना चाहती है?”
झामुमो नेता ने सवाल उठाया कि भाजपा के नेताओं ने निशिकांत दुबे के बयान पर चुप्पी क्यों साध रखी है? बात-बात पर बयान जारी करने वाले बाबूलाल मरांडी जी क्यों नहीं इस पर स्थिति स्पष्ट करते? उन्होंने कहा कि न्यायपालिका पर देश के गरीबों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और आर्थिक तौर पर पिछड़े लोगों का अटूट भरोसा है. भाजपा अब अपने नेताओं के जरिए न्यायपालिका पर हमले करा रही है. निशिकांत दुबे अपने मन से ऐसा नहीं बोल रहे हैं. इसके पीछे भाजपा और आरएसएस की विभाजनकारी सोच है.
पांडेय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को भी सांसद के बयान पर संज्ञान लेकर इनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करनी चाहिए.
–
एसएनसी/डीएससी
The post first appeared on .
You may also like
सलमान खान की एक और फिल्म ठंडे बस्ते में
सामंथा अपने ब्वॉयफ्रेंड डायरेक्टर राज निदिमोरू के साथ तिरुपति पहुंचीं
यह चमत्कारी बेल 70 बीमारियों को खत्म करती है और गरीबों की डॉक्टर कहलाती है. गाँव में मिलती है आसानी से ∘∘
Indian Currency: नोट पर कुछ लिखा या कटा-फटा नोट है? जानिए RBI का नियम
New Skoda Kodiaq Sets Bold Sales Target in India, Eyes 150% Growth Over Previous Model