New Delhi, 23 अक्टूबर . टेक कंपनी एप्पल ने अपनी नई आईफोन 17 सीरीज की सफलता और त्योहारी सीजन की मांग के बल पर India में अपनी अब तक की सबसे अधिक तिमाही शिपमेंट दर्ज की. कंपनी ने 2025 की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान देश में कुल 49 लाख स्मार्टफोन भेजे.
रिसर्च फर्म ओमडिया शिपमेंट का यह आंकड़ा सालाना आधार पर 47 प्रतिशत की वृद्धि के साथ भारतीय बाजार में एप्पल के अब तक के सबसे मजबूत प्रदर्शन को दर्शाता है.
इसके अलावा, इस तिमाही में एप्पल के कुल ग्लोबल आईफोन शिपमेंट में India का हिस्सा 9 प्रतिशत रहा,जो देश के लिए अब तक का सबसे बड़ा हिस्सा है. यह कंपनी की वैश्विक रणनीति में India के बढ़ते महत्व को दर्शाता है.
9 सितंबर को आईफोन 17 सीरीज के लॉन्च ने रिकॉर्ड बिक्री में अहम भूमिका निभाई.
नए लाइनअप में कई बड़े कैमरा अपग्रेड शामिल हैं, जिनमें 48 मेगापिक्सल फ्यूजन मेन कैमरा और 48 मेगापिक्सल फ्यूजन अल्ट्रा-वाइड लेंस और प्रो-मोशन के साथ 6.3-इंच सुपर रेटिना एक्सडीआई डिस्प्ले शामिल है.
इस डिवाइस में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए नया ए19 चिप और सिरेमिक शील्ड 2 तकनीक भी है, जो तीन गुना बेहतर स्क्रैच रेजिस्टेंस प्रदान करती है.
एप्पल द्वारा इस साल India में अपनी अब तक की सबसे अधिक त्यौहारी तिमाही दर्ज करने की उम्मीद है, विश्लेषकों का अनुमान है कि आईफोन 17 सीरीज की शुरुआती लोकप्रियता के कारण पिछले वर्ष की तुलना में बिक्री में 28 प्रतिशत की वृद्धि होगी.
चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-सितंबर अवधि में एप्पल ने लगभग 10 बिलियन डॉलर (88,500 करोड़ रुपए से अधिक) मूल्य के आईफोन निर्यात किए, जो उद्योग के अनुमानों के अनुसार, पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 75 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है.
यह सफलता Government की ‘मेक इन इंडिया’ और उत्पादन-आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजनाओं के मजबूत प्रचार को दर्शाती है, जिसने एप्पल को तमिलनाडु और कर्नाटक में उसके मैन्युफैक्चरिंग बेस का विस्तार करने के लिए प्रोत्साहित किया है.
इस वर्ष India में उत्पादित लगभग 78 प्रतिशत आईफोन अमेरिका को निर्यात किए गए, जबकि एक वर्ष पहले यह आंकड़ा 53 प्रतिशत था.
–
एसकेटी/
You may also like
बिहार में 'जंगलराज' को लोग 100 साल तक नहीं भूलेंगे, पीएम मोदी ने विपक्ष को 'लठबंधन' बताया
लुक नहीं, अंदर से आप क्या फील करते हैं, यह ज्यादा मायने रखता है : अरबाज पटेल
जैसलमेर डबल मर्डर केस में बड़ी सफलता: पंजाब से पकड़ा गया मुख्य आरोपी, पुलिस ने बरामद की लूटी गई ऑल्टो कार
Bihar Chunav 2025: पीएम मोदी के बिहार दौरे में अचानक बदलाव,जानिए- रैलियों से पहले कर्पूरी ग्राम जाने के क्या हैं मायने
देश को मिलने वाले हैं नए CJI, प्रक्रिया शुरू, जानें किस सीनियर जज को मिल रही ये बड़ी जिम्मेदारी