रांची, 30 सितंबर . Jharkhand के खूंटी जिला अंतर्गत मुरहू थाने के हवालात में Tuesday को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक राहुल मांझी इसी थाना क्षेत्र के मेराल गांव का रहने वाला था. Monday की शाम उसे छेड़खानी के एक मामले में Police ने हिरासत में लिया था.
Police का कहना है कि युवक ने हवालात परिसर के टॉयलेट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. खूंटी के Police अधीक्षक (एसपी) मनीष टोप्पो ने घटना की पुष्टि की है.
जानकारी के अनुसार, Monday की देर शाम माहिल गांव में राहुल मांझी पर एक नाबालिग लड़की से छेड़खानी का आरोप लगा. बताया गया कि वह अपने बेटे के साथ गांव गया था और नाश्ता करने के दौरान विवाद की स्थिति बनी. स्थानीय लोगों ने उस पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. किसी तरह वह वहां से भागकर अपने गांव मेराल लौट आया, लेकिन कुछ देर बाद माहिल गांव के लोग एक ऑटो से उसके घर पहुंचे और उसे पकड़कर वापस गांव ले गए.
इसके बाद घटना की जानकारी Police को दी गई और राहुल को मुरहू थाना के हवाले कर दिया गया. आरोपी को Monday देर रात हवालात में रखा गया था. Tuesday सुबह उसने टॉयलेट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही Police के वरीय अधिकारी थाना पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
एसपी मनीष टोप्पो ने कहा कि युवक पर छेड़खानी का मामला दर्ज था और इसी आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने बताया कि हवालात में हुई इस आत्महत्या की जांच की जा रही है. मृतक के परिजनों ने घटना पर सवाल उठाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है. वहीं, Police प्रशासन का कहना है कि मामले में तथ्यों को सामने लाने के लिए सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जाएगी.
–
एसएनसी/एएस
You may also like
मीरजापुर की साइबर सेल ने ठगी के शिकार युवक के खाते में वापस कराए 2.47 लाख रुपये
बलरामपुर सड़क हादसे में दाे सगे भाईयाें समेत चार युवकाें की माैत, दाे घायल
ग्रेटर नोएडा में मनाया गया गांधी-शास्त्री जयंती दिवस, प्राधिकरण ने दोनों महान विभूतियों को दी श्रद्धांजलि
अफगानिस्तान: 20 किलो अफीम के साथ दो तस्करों को पुलिस ने पकड़ा
प्रियंका चोपड़ा ने मुंबई को कहा अलविदा, 'टूर वीडियो' शेयर कर नीलम उपाध्याय को किया शुक्रिया