रांची, 18 सितंबर . केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए उनके बयानों को निराधार और निरर्थक करार दिया है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष होकर भी राहुल गांधी जिस तरह चुनाव आयोग और अन्य संस्थाओं की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हैं, वह मानसिक दिवालियापन का परिचायक है.
संजय सेठ ने रांची में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी को न ईडी पर भरोसा है, न सीबीआई पर, न चुनाव आयोग पर, न ईवीएम पर और न ही जनता पर. उन्होंने कहा, “कभी आप ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाते हैं तो कभी सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर. आखिर आप चाहते क्या हैं?”
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी के इसी रवैये के कारण जनता उन्हें गंभीरता से नहीं लेती. उन्होंने कहा, “जनता ने उन्हें लगातार किनारा किया है. तीसरी बार भी देश ने उन्हें विपक्ष में बैठा दिया और अब वे अपनी खीझ चुनाव आयोग पर उतार रहे हैं. बिहार में भी यही रिजल्ट आने वाला है. जनता उन्हें सबक सिखाएगी.”
संजय सेठ ने कहा कि India आज दुनिया की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर है और विकसित India का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है, लेकिन राहुल गांधी को यह दिखाई नहीं देता. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष पर जुबानी हमला करते हुए कहा, “वे विदेश जाते हैं तो India की प्रशंसा करने के बजाय देश के खिलाफ बोलते हैं. Political विचारधारा अलग हो सकती है, लेकिन नागरिक होने के नाते देश और विकास के साथ खड़ा रहना कर्तव्य है. दुनिया आज Prime Minister मोदी की ओर देख रही है और India नवनिर्माण की ओर बढ़ रहा है, लेकिन राहुल गांधी झूठ का पुलिंदा बार-बार परोस रहे हैं, जिसे जनता नकार रही है.”
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण एक सामान्य प्रक्रिया है. जो मृतक हैं या घुसपैठिए हैं, उनके नाम हटाए जाते हैं. इसपर आपत्ति जताना और भ्रम फैलाना समझ से परे है.
–
एसएनसी/डीकेपी
You may also like
बांग्लादेश: बीएनपी ने चुनाव में 'पीआर प्रणाली' को लोकतंत्र के लिए बताया खराब, आखिर ये है क्या?
समीर मोदी मामले की सुनवाई बंद कमरे में होगी, साकेत कोर्ट का बड़ा फैसला
भारत अगले वर्ष 50-70 अरब डॉलर का निवेश करेगा आकर्षित, म्यूचुअल फंड और एसआईपी की निरंतर भागीदारी बनेगी वजह : जेफरीज
पड्डिकल-जुरेल ने जड़े शतक, भारत-ए ने ऑस्ट्रेलिया-ए को दिया करारा जवाब
SM Trends: 19 सितंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल