Mumbai , 24 सितंबर . पंजाबी Actor एमी विर्क अपनी आने वाली फिल्म ‘गोडे गोडे चा 2’ का प्रमोशन कर रहे हैं. इस फिल्म का पोस्टर हाल ही में लॉन्च किया गया था. इसके पोस्टर लॉन्च कार्यक्रम में एमी विर्क ने से खास बात की.
फिल्म के पोस्टर में महिलाओं और पुरुषों की जंग दिखाई गई है, जो अपने वर्चस्व के लिए लड़ रहे हैं. एमी विर्क ने फिल्म ‘गोडे गोडे चा 2’ के बारे में बताते हुए कहा कि यह फिल्म एक मजेदार कॉमेडी फिल्म ही नहीं, एक मजबूत सामाजिक संदेश भी देगी.
एमी विर्क ने से कहा, “इस फिल्म की महिलाएं पुरुषों को अपनी उंगलियों पर नचाती नजर आएंगी, और यह पहले पार्ट से भी ज्यादा हंसी का डोज देने वाली है. खास बात यह है कि इस बार भी फिल्म कॉमेडी के साथ एक मजबूत सामाजिक संदेश लेकर आई है. हम यह ध्यान रखते हैं कि पुरुषों का पक्ष भी इसमें नजरअंदाज न हो. दमदार पंचलाइन्स और महिलाओं के प्रमुख किरदारों से सजी यह फिल्म दर्शकों को न सिर्फ हंसाएगी बल्कि जरूरी संदेश भी देगी. मैं खुद इसे लेकर बेहद उत्साहित हूं और आपके साथ इस मनोरंजन से भरपूर सफर का इंतजार कर रहा हूं.”
सीक्वल का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है और इसकी स्क्रिप्ट जगदीप सिद्धू ने लिखी है. इस फिल्म में एमी विर्क और तान्या सिंह की जोड़ी दिखाई देगी.
तान्या ने फिल्म के बारे में बताया, “पहली फिल्म इसलिए खास बनी क्योंकि उसने परिवार की कहानी के साथ पुरानी परंपराओं को हल्के-फुल्के अंदाज में चुनौती दी थी. इस बार महिलाएं और भी सशक्त नजर आएंगी, कॉमेडी और मजेदार होगी, और समानता का संदेश पहले से कहीं ज्यादा प्रभावशाली तरीके से सामने आएगा.”
यह फिल्म पंजाबी फैमिली कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘गोडे गोडे चा’ का सीक्वल है. इस फ्रेंचाइजी का पहला पार्ट लोगों को काफी पसंद आया था. फिल्म ने कमाई के साथ ही सर्वश्रेष्ठ पंजाबी फीचर फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी हासिल किया था. वीएच मीडिया और जी स्टूडियोज इसे मिलकर प्रस्तुत कर रहे हैं. फिल्म ‘गोडे गोडे चा 2’ दुनियाभर में 22 अक्टूबर को रिलीज होगी.
–
जेपी/एएस
You may also like
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कटिहार जिले में 406 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया
नवरात्रि के गरबा में घुसा 'लव जिहाद' का मुद्दा, पोस्टर पर लिखा- 'बहन तू दुर्गा बन, काली बन...'
Swachh Shehar Jodi Initiative Launched : स्वच्छ शहर जोड़ी पहल की हुई शुरुआत, 72 मेंटर और लगभग 200 मेंटी शहरों को किया गया शामिल
बाकी है पावर का खेल! iPhone 17, Pixel 10 के बाद आने वाले हैं ये तगड़े फ्लैगशिप फोन
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री हुए शर्मिंदा... इमरान खान के भारत से संबंधों पर बयान देकर बुरे फंसे, पत्रकार ने लपेट दिया