गढ़वा, 7 अक्टूबर . Jharkhand के गढ़वा जिले में एक व्यक्ति ने अपनी ही नाबालिग अविवाहित बेटी और उसके नवजात पुत्र की हत्या कर शवों को दफना दिया.
अब चार दिन बाद Tuesday को Police को इस घटना की जानकारी मिली है. इसके बाद कब्र से दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया है. आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना मेराल थाना क्षेत्र के एक गांव की है.
बताया गया कि नाबालिग लड़की का गांव के एक युवक से प्रेम संबंध था. इसी दौरान लड़की गर्भवती हो गई. इसकी जानकारी सामने आने पर लड़की के पिता ने उसके प्रेमी पर बहला-फुसलाकर शारीरिक संबंध बनाने और विवाह का झांसा देने के आरोप में मामला दर्ज कराया था. उस युवक को Police ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जो हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ था.
इस बीच 2 अक्टूबर को नाबालिग लड़की ने एक बच्चे को जन्म दिया. उसके प्रेमी को जब इस बात की जानकारी हुई, तो उसने अपनी प्रेमिका और बच्चे की जान को खतरे की आशंका जताते हुए Police को लिखित सूचना दी. उसकी आशंका सही निकली. 3 अक्टूबर को आरोपी ने अपनी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी और उसके एक दिन के नवजात की हत्या कर शवों को नदी किनारे दफना दिया था.
शिकायत के बाद थाना प्रभारी विष्णुकांत के नेतृत्व में Police टीम गांव पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया. पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया. Tuesday को उसकी निशानदेही पर नदी किनारे गड्ढा खोदकर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव निकाले गए. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी. थाना प्रभारी विष्णुकांत ने बताया कि Police मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.
–
एसएनसी/डीएससी
You may also like
ब्रिटिश पीएम के स्वागत में सजा सी-लिंक पुल और बीएमसी भवन, विदेश मंत्रालय ने शेयर की तस्वीरें
जिंदल लीडरशिप लेक्चर में बोले सचिन पायलट, 'मेट्रो शहरों से बाहर युवाओं में राजनीति को लेकर ज्यादा जुनून'
महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में सभी 12 आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत
पत्नी के नहाने का Video बना रहा था` शख्स, कैमरे में कैद हुई डरावनी चीज, कमजोर दिल वाले न देखें
पहाड़ से आवाज आई, हम सीट के नीचे छिप गए… हिमाचल बस हादसे में दो बच्चों की कैसे बची जान, खुद बताया