New Delhi, 29 सितंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया की जीत पर खुशी जाहिर की.
उन्होंने से बातचीत में कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने Pakistan की धुलाई भी की है, पिटाई भी की है और वैश्विक मंच पर जगहंसाई भी की है. आज वो मुल्क नहीं है कि दहशतगर्दी लाख सही, लेकिन रिश्ता निभाते रहिए, दिल मिले या नहीं मिले, हाथ मिलाते रहिए. अब ये वो देश नहीं रहा. आज की तारीख में हमारा देश बदल चुका है. आज ये देश अपने दुश्मनों को माकूल जवाब देना जानता है. अगर आज की तारीख में आपके हाथ गुनाहों से धुले हुए हैं, तो आपकी धुलाई भी होगी, पिटाई भी होगी और पूरी दुनिया में जगहंसाई भी होगी.
उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि मुझे अभी तक यह समझ में नहीं आया है कि कांग्रेस और कराची के बीच क्या जुगलबंदी है. जब कभी भी कराची को चोट लगती है, तो कांग्रेस को दर्द क्यों होता है? कांग्रेस को अपनी सोच बदलनी होगी. उसे तय करना होगा कि उसे किसके साथ रहना है? हमारे खिलाड़ियों ने Pakistanी खिलाड़ियों के साथ सही सलूक किया है. उसे पूरी दुनिया के सामने बेनकाब करके उसे उसकी असली औकात याद दिलाई है. मुझे लगता है कि अब कांग्रेस को सवाल-जवाब की जुगलबंदी से बाहर निकलना चाहिए.
‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर हुई हिंसा को भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने अस्वीकार्य बताया. उन्होंने कहा कि हिंसा को एक सभ्य समाज में किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकेगा. किसी को भी इस बात से कोई आपत्ति नहीं है कि आप ‘आई लव मोहम्मद’ कहिए या ‘आई लव महादेव’. लेकिन, इस बात का विशेष ध्यान रखिए कि इस तरह के नारों की आड़ में हिंसा को जमीन पर नहीं उतारें.
उन्होंने करूर भगदड़ पर कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है. इस भगदड़ में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. इस भगदड़ के पीछे जो भी जिम्मेदार हैं, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. ऐसे सभी लोगों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि आम लोगों का भरोसा कानून-व्यवस्था पर बहाल हो सके.
–
एसएचके/एबीएम
You may also like
मोहसिन नकवी ने माना अपना कसूर, एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर BCCI से मांगी माफी
सेकेंड हैंड iPhone खरीदने से पहले जरूर चेक करें ये 5 चीजें, वरना होगा बड़ा नुकसान
पंजाब में वॉट्सअप पर ये मेसेज फैला- “कर्फ्यू लगने वाला है, पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, अपनी गाडियाँ फूल करालो…” पढ़ें आगे
IND vs WI Test Live Telecast: भारत-वेस्टइंडीज के बीच शुरू हो रहा है टेस्ट का रोमांच, जानें कब, कहां और कैसे फ्री में देख पाएंगे मैच
GPS Alternative : अब हर मोबाइल लोकेशन होगी पिनपॉइंट, एयरटेल की AI तकनीक बदलेगी दुनिया