Next Story
Newszop

तीन विकेट लेकर पर्पल कैप की दौड़ में नूर के बराबर आए हेजलवुड

Send Push

बेंगलुरु, 19 अप्रैल . ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड का शीर्ष स्‍थान अभी भी नहीं बदला है और शनिवार के डबल-हेडर को देखते हुए ऐसा होता भी नहीं दिख रहा, लेकिन पर्पल कैप सूची में एक नया नंबर 2 – या यहां तक कि संयुक्त लीडर आ गया है. शुक्रवार रात को आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) द्वारा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को घर में लगातार तीसरी हार देने के बाद लीडरबोर्ड के हालात कुछ इस तरह हैं.

पर्पल कैप लीडरबोर्ड

आरसीबी ने इस सीजन घर में अपने तीन मैच गंवाए हैं लेकिन जॉश हेजलवुड ने पीबीकेएस के खिलाफ 14 रन देकर तीन विकेट लिए. ऐसा करके उन्‍होंने दिल्‍ली कैपिटल्‍स (डीसी) के कुलदीप यादव, मुंबई इंडियंस (एमआई) के हार्दिक पांड्या, चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (सीएसके) के खलील अहमद को पीछे छोड़ा जिनके नाम 11 विकेट हैं. साथ ही उन्‍होंने गुजरात टाइटंस (जीटी) के प्रसिद्ध कृष्‍णा, आर साई किशोर, मोहम्‍मद सिराज, कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और डीसी के ही मिचेल स्‍टार्क को भी पछाड़ा जिनके नाम 10 विकेट हैं. वहीं आरसीबी के खिलाफ 23 रन देकर दो विकेट लेने वाले पंजाब के अर्शदीप सिंह के भी अब 10 विकेट हैं.

हेजलवुड के अब 12 विकेट हो गए हैं और उन्‍होंने शीर्ष पर मौजूद चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (सीएसके) के नूर अहमद की बराबरी कर ली है. दोनों ही गेंदबाजों ने सात मैच खेले हैं, जिसमें नूर की इकॉनमी 7.12 है और हेजलवुड की इकॉनमी 8.17 है.

ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड

निकोलस पूरन (एलएसजी) नंबर एक पर हैं, बी साई सुदर्शन (जीटी) नंबर दो पर हैं और मिचेल मार्श (एलएसजी) नंबर तीन पर हैं. जबकि चौथे स्‍थान पर सूर्यकुमार यादव (एमआई) बने हुए हैं.

पंजाब के कप्‍तान श्रेयस अय्यर के पास नंबर चार पर सूर्यकुमार या तीसरे स्‍थान पर मौजूद मार्श के करीब पहुंचने का मौका था लेकिन वह आरसीबी के खिलाफ 10 गेंद में सात रन ही बना सके और पांचवें स्‍थान पर ही बने हुए हैं. विराट कोहली के पास भी यही मौका था लेकिन वह भी इस मैच में केवल एक रन पर आउट हो गए और छठे स्‍थान पर बने हुए हैं.

आरआर/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now