बरेली, 19 सितंबर . Bollywood Actress दिशा पाटनी के बरेली स्थित पैतृक आवास पर फायरिंग मामले में उत्तर प्रदेश Police ने Friday को मुठभेड़ में पांचवें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी रामनिवास उर्फ दीपक उर्फ दीपू 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश है. Police के साथ हुई मुठभेड़ में घुटने में गोली लगने से घायल हो गया.
Police ने आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल और एक बाइक बरामद की है. रामनिवास Rajasthan का निवासी है और घटना में रेकी करने तथा फायरिंग में शामिल होने का आरोप है. पेट्रोल पंप की cctv फुटेज में उसे स्पष्ट देखा गया था.
12 सितंबर की तड़के करीब 3:30 बजे सिविल लाइंस इलाके में दिशा के घर के बाहर बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने 10-12 राउंड फायरिंग की थी. कोई हादसा नहीं हुआ, लेकिन परिवार में दहशत फैल गई. दिशा के पिता जगदीश सिंह पाटनी, जो रिटायर्ड डीएसपी हैं, ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई.
Police जांच में पता चला कि यह गोल्डी बरार और रोहित गोडारा गैंग का कारनामा था, जो कनाडा-आधारित अपराधी नेटवर्क से जुड़े हैं. गैंग ने social media पर जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि यह दिशा और उनकी बहन खुशबू पाटनी के धार्मिक हस्तियों संत प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य पर कथित टिप्पणियों का बदला था. पोस्ट में चेतावनी दी गई कि भविष्य में ऐसी बेइज्जती की सजा मिलेगी.
बरेली एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि घटना के बाद छह टीमों का गठन किया गया था. अब तक चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें दो को 17 सितंबर को गाजियाबाद में एनकाउंटर में मार गिराया गया था. वे गैंग के शूटर रविंदर और एक अन्य थे, जो cctv में घर के पास दिखे थे. इसके अलावा, सोनीपत (Haryana) निवासी अनिल नामक एक अन्य साथी को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं, रामनिवास ने रेकी की थी और दिल्ली-Lucknow हाईवे से बरेली घुसकर फायरिंग के बाद भागा था.
–
एससीएच
You may also like
शिवपुरी : करवा सजाओ प्रतियोगिता में नंदिनी शाक्य ने किया पहला स्थान
राजगढ़ः आईपीएल ट्रायल के लिए पूणे जाएंगे गजेन्द्र
Chief Election Commissioner Press Conference : वोटर लिस्ट में जुड़वाने को लेकर चुनाव आयुक्त ने दी जानकारी, SIR की आलोचना करने वालों को भी दिया जवाब
कबाड़ी से 500 रु में कुर्सी` खरीदी` और 16 लाख रुपए कमा लिए: जानिए कैसे एक महिला ने कर दिया ये कमाल
50 ओवर में ठोके 564 रन, फिर 477 के बड़े अंतर से जीत, एबीडी ने ठोका दोहरा शतक