अगली ख़बर
Newszop

जीतू पटवारी का केंद्र पर हमला, जीएसटी स्लैब में बदलाव को लेकर करेंगे प्रदर्शन

Send Push

Bhopal , 23 सितंबर . कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पुजारियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र Government पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र ने ‘गोवंशीय पशुओं के मांस’ को GST से मुक्त कर दिया है.

पटवारी ने कहा कि Government गायों को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करती है और दूसरी तरफ Government गायों को खुला छोड़ दे रही है. पटवारी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस इस फैसले का विरोध करेगी और 26-27 सितंबर को Madhya Pradesh में आंदोलन करेगी.

उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक आंदोलन चलाएगी. इसमें हम गोशालाओं का दौरा करेंगे. सड़कों पर घूम रही गायों को कलेक्‍टर कार्यालय लेकर जाएंगे. आठ साल से गरीबों को लूटा जा रहा है. हम गाय को ऐसे ही नहीं रहने देंगे और नकली गोभक्‍तों को बेनकाब करेंगे. हर जिले की नगरपालिका, पंचायतें और छोटे कस्‍बों में इसका विरोध किया जाएगा. Government पहले टैक्‍स लगाने के पोस्‍टर लगाती है और बाद में टैक्‍स को हटाने के लिए लगाती है.

पटवारी के आरोपों पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि GST की लिस्ट में उन्हें ऐसा कोई प्रावधान नहीं मिला.

कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने Government पर माफिया के संरक्षण का आरोप लगाया. उन्‍होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य Government पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि Madhya Pradesh की Government माफियाओं की Government बन चुकी है और वल्लभ भवन माफियाओं का अड्डा बन गया है. साथ ही उन्होंने याद दिलाया कि राहुल गांधी ने GST को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ कहा था, जो आज भी देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा रहा है. पटवारी ने आरोप लगाया कि नोटबंदी और GST दोनों ही फैसले मोदी Government ने अमीरों को फायदा पहुंचाने के लिए किए थे.

एएसएच/डीएससी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें