New Delhi, 19 अगस्त . भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के बीच Tuesday को एक महत्वपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण मुलाकात हुई.
यह मुलाकात पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के निवास पर हुई. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी.
उन्होंने लिखा, “आज मेरे निवास पर केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात करके प्रसन्नता हुई.” रामनाथ कोविंद, जो 2017 से 2022 तक भारत के राष्ट्रपति रहे, देश के सबसे सम्मानित नेताओं में से एक हैं. वहीं, अमित शाह देश की आंतरिक सुरक्षा, कानून-व्यवस्था, सहकारिता और राजनीतिक रणनीति में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
अमित शाह ने Tuesday को ही New Delhi में आपदा प्रबंधन एवं क्षमता निर्माण पर गृह मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की अध्यक्षता की.
गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज New Delhi में आपदा प्रबंधन एवं क्षमता निर्माण पर गृह मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की अध्यक्षता की.”
उन्होंने एक्स में लिखा, “मोदी सरकार गति, दक्षता, सटीकता और क्षमता निर्माण के मंत्र के साथ आपदाओं से निपटने के लिए अपनी प्रतिक्रिया को आकार देकर एक आपदा-प्रतिरोधी भारत के निर्माण की दिशा में दृढ़तापूर्वक कार्य कर रही है. जमीनी स्तर पर व्यापक जागरूकता के माध्यम से आपदाओं के जोखिम को कम करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही, बादल फटने और भूस्खलन से अधिक कुशलता से निपटने के लिए एक नई रणनीति जल्द ही प्रस्तुत की जाएगी.”
–आईएएनेस
वीकेयू/डीएससी
You may also like
'कभी भी किसी भी चीज को हल्के में न लें'… बिग बी का ब्लॉग फिर बना चर्चा का विषय
शेर को कुत्ते की तरह सहला रही थी लड़की लेकिन अचानकˈ ऐसा हुआ कि हर कोई दंग रह गया कैमरे में कैद हुआ रोंगटे खड़े कर देने वाला मंजर
हरियाणा : बहादुरगढ़ में केएमपी एक्सप्रेसवे पर पिकअप और कैंटर की टक्कर, 5 प्रवासी मजदूरों की मौत
पांच साल में करदाताओं की संख्या में 32% की वृद्धि...!
आसमान में उड़ेगी 'फॉर्मूला 1' जैसी कार, ब्रिटिश कंपनी ने बनाया नया एयरकार्ट