हैदराबाद, 1 सितंबर . Enforcement Directorate (ईडी) के हैदराबाद जोनल कार्यालय ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत मोहम्मद मुनव्वर खान और उनकी पत्नी फैका ताहा खान की करीब 4.80 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क कर लिया है.
ये संपत्तियां बंजारा हिल्स, टोलीचौकी और शमशाबाद में स्थित हैं और इनका संबंध श्रीमती खादर उनिसा व अन्य के खिलाफ चल रहे धन शोधन मामले से है.
यह कार्रवाई महेश्वरम पुलिस स्टेशन में दर्ज First Information Report के आधार पर की गई, जिसमें निजी व्यक्तियों और सरकारी अधिकारियों पर सरकारी जमीन की अवैध बिक्री का आरोप है. इसमें दस्तावेजों की जालसाजी और राजस्व रिकॉर्ड में हेरफेर शामिल है. ईडी की जांच में सामने आया कि नगराम गांव, महेश्वरम मंडल की सर्वे नंबर 181 वाली सरकारी जमीन/भूदान भूमि पर श्रीमती खादर उनिसा और उनके बेटे मोहम्मद मुनव्वर खान ने पैतृक संपत्ति का दावा किया.
उन्होंने राजस्व अभिलेखों में धोखाधड़ी कर बदलाव किए और इस जमीन को कई बिचौलियों के साथ मिलकर अलग-अलग पार्टियों को बेच दिया.
ईडी ने पाया कि बिचौलियों ने कुछ सरकारी अधिकारियों की मदद से दस्तावेजों में हेरफेर किया और राजस्व रिकॉर्ड को गलत तरीके से बदला. इससे यह जमीन निषिद्ध सूची से हटाई गई और बाद में निजी लोगों को बेच दी गई. इस अवैध कारोबार से श्रीमती खादर उनिसा और मोहम्मद मुनव्वर खान ने करीब 6.45 करोड़ रुपये की अवैध कमाई की, जिसे अपराध की आय माना गया है. मोहम्मद मुनव्वर खान ने इस पैसे का इस्तेमाल पत्नी फैका ताहा खान के नाम पर संपत्तियां खरीदने में किया.
ईडी ने बताया कि यह मामला गंभीर है और जांच अभी जारी है. पुलिस और ईडी मिलकर इस रैकेट के अन्य लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं.
–
एसएचके/केआर
You may also like
क्या` आप भी हो जाते हैं गुस्से में बेकाबू ?…आपके ग्रह भी हो सकते हैं इसकी वजह…ये ज्योतिषीय उपाय आपकी कर सकते हैं मदद
राशिफल : 02 सितंबर, 2025 — जानें आज का दिन आपके लिए क्या लेकर आया है
वॉशिंग` मशीन में कपड़े धोने से पहले नहीं देखीं जेबें। अंदर छुपी चीज़ ने किया ज़ोरदार धमाका दहशत में घरवाले
आज का मेष राशिफल, 2 सितंबर 2025 : किसी पुराने परिचित और संपर्क से फायदा मिलेगा
चाहे` कितने भी जिद्दी दो मुँहे टेड़े-मेढ़े बाल ही क्यों ना हो उसको भी टॉवर सा सीधा और हीरे सा चमकदार होना पड़ेगा