सासाराम, 18 सितंबर . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने Thursday को दावा किया कि एनडीए जितना मजबूत होगा, बिहार उतना ही समृद्ध होगा. लालू परिवार पर जुबानी हमला करते हुए उन्होंने कहा कि लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव बिहार का विकास नहीं कर सकते हैं.
रोहतास जिले के डेहरी में 10 जिलों के चयनित कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि अन्य दलों में नेता चुनाव जीतते हैं, लेकिन भाजपा ऐसी पार्टी है जहां कार्यकर्ता ही चुनाव जीतते हैं.
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने राजद और उनके सहयोगियों को Government चलाने का मौका दिया, लेकिन वहां फिरौती और हत्या जैसी घटनाएं होने लगीं. इससे राज्य की समृद्धि नहीं हो सकती. अगर युवाओं को आगे बढ़ना है और बिहार को विकास की राह पर ले जाना है तो आने वाले चुनाव में एनडीए की Government को वोट देकर मजबूत बनाना होगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि इस क्षेत्र की 80 प्रतिशत सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों को जीत दिलाएं.
अमित शाह ने Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा को ‘घुसपैठिये बचाओ यात्रा’ बताया. उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या घुसपैठियों को वोट देने का अधिकार होना चाहिए, क्या उन्हें राशन या आयुष्मान कार्ड मिलना चाहिए? उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि नीतीश कुमार की Government ने बिहार के लिए जो काम किए हैं, उनकी जानकारी हर घर तक पहुंचाएं.
अमित शाह ने विपक्ष की ओर इशारा करते हुए आगे कहा कि ये लोग अगर सत्ता में आते हैं तो घुसपैठिये बढ़ेंगे.
बिहार Government की ओर से हाल ही में की गई घोषणाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अब 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है. सामाजिक पेंशन की राशि बढ़ाई गई है. भ्रष्टाचार करने वाले बिहार की भलाई नहीं कर सकते हैं; बिहार का भविष्य एनडीए है.
उन्होंने कहा कि एनडीए की Government ने जो काम किए, लालू यादव पूरे जीवन में उतना नहीं कर सकते हैं. इन्होंने चारा घोटाला किया, लैंड फॉर जॉब स्कैम किया और जेल में घोटाला किया. एक ओर भ्रष्टाचार वाली Government है और दूसरी तरफ मोदी Government है, जिस पर एक भी भ्रष्टाचार के दाग नहीं हैं.
–
एमएनपी/पीएसके
You may also like
स्किल, स्टार्टअप, सशक्तिकरण...युवा शक्ति को नई उड़ान, पीएम मोदी ने लॉन्च की ₹62,000 करोड़ की परियोजनाएं
याद है 'अपना-सपना मनी-मनी' की बॉबी डार्लिंग? अब पहचान पाना मुश्किल
रश्मिका मंदाना की फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' 7 नवंबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
बिहार में बरस रहा है विकास: शिवराज सिंह चौहान
इम्पोस्टर सिंड्रोम: जब अपनी ही योग्यता पर होता है शक, उपलब्धियों को मान लेते हैं संयोग