Mumbai , 12 सितंबर . Thursday को स्पाइसजेट की एक उड़ान ने यात्रियों और विमानन अधिकारियों को उस समय चिंता में डाल दिया जब गुजरात के कांडला हवाई अड्डे से उड़ान भरते समय विमान का एक बाहरी पहिया रनवे पर गिर गया.
इस क्यू400 विमान में 75 यात्री सवार थे. हालांकि, राहत की बात यह रही कि विमान सुरक्षित रूप से Mumbai में उतरा और किसी भी यात्री को चोट नहीं पहुंची.
एयरलाइन की ओर से जारी बयान में प्रवक्ता ने बताया कि 12 सितंबर को कांडला से Mumbai जाने वाले स्पाइसजेट क्यू400 विमान के उड़ान भरने के बाद रनवे पर एक बाहरी पहिया पाया गया. इसके बावजूद विमान ने Mumbai की अपनी यात्रा जारी रखी और सुरक्षित रूप से उतर गया. सुचारू लैंडिंग के बाद, विमान अपनी शक्ति से टर्मिनल तक पहुंचा और सभी यात्री सामान्य रूप से उतर गए.
गौरतलब है कि जैसे ही जानकारी मिली कि विमान का एक पहिया उड़ान भरने के बाद रनवे पर पड़ा मिला है, Mumbai हवाई अड्डे पर तुरंत पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया. सभी आपात सेवाओं को अलर्ट कर दिया गया और रनवे पर फायर टेंडर, एंबुलेंस और अन्य बचाव दल तैनात कर दिए गए. लैंडिंग के दौरान यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पायलट और ग्राउंड स्टाफ पूरी तरह सतर्क रहे.
स्पाइसजेट ने घटना के बाद स्पष्ट किया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इस तरह की तकनीकी घटनाओं की विस्तृत जांच की जाएगी. एयरलाइन ने कहा कि विमान की लैंडिंग पूरी तरह नियंत्रित और सुरक्षित रही, और किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई.
यह पहली बार नहीं है जब किसी विमान के उड़ान भरते समय पहिए में खराबी आई हो. पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, हालांकि ज्यादातर मामलों में पायलट की सूझबूझ और ग्राउंड स्टाफ की तत्परता से स्थिति को संभाल लिया गया है.
–
पीआईएम/जीकेटी
You may also like
जम्मू-कश्मीर के बाढ़ एवं भूस्खलन प्रभावित किसानों को पीएम-किसान योजना की 21वीं किस्त अग्रिम जारी
Post Office Scheme: मैच्योरिटी पर करीब 41.35 लाख रुपए पाने के लिए हर साल करें इतना निवेश
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2025: आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण जानकारी
Attack On BJP MP Khagen Murmu: बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू पर जानलेवा हमले के मामले में लोकसभा सचिवालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से जवाब मांगा, आठ लोगों पर केस दर्ज
बिहार चुनाव के लिए राजेश राम और अल्लावरु की दिल्ली में अहम बैठक, पक रही है खिचड़ी