Ahmedabad, 27 अक्टूबर . अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) ने Monday को कहा कि वित्त वर्ष 26 की पहली छमाही में कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 13,793 करोड़ रुपए हो गई है और वहीं, वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर अवधि) में यह सालाना आधार पर 6 प्रतिशत बढ़कर 6,767 करोड़ रुपए हो गई है. इसकी वजह स्थिर ऑपरेटिंग प्रदर्शन है.
कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 26 की पहली छमाही में एडजस्टेड पीएटी (कर के बाद मुनाफा) सालाना आधार पर 42 प्रतिशत बढ़कर 1,096 करोड़ रुपए हो गया है. इसका कारण ईबीआईटीडीए वृद्धि दर दोहरे अंक में होना और मूल्यह्रास सपाट होना और ब्याज के भुगतान में सालाना आधार पर सपाट वृद्धि होना है.
एईएसएल ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन सेगमेंट और स्मार्ट मीटर सेगमेंट के अच्छे प्रदर्शन के चलते वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में कंपनी का पीएटी सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर 557 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, ईबीआईटीडीए दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 2,126 करोड़ रुपए हो गया है.
एईएसएल के प्रबंधक निदेशक अनिल सरदाना ने कहा, “अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड, देश की सबसे बड़ी एनर्जी सॉल्यूशंस प्रदाता कंपनी है. इसने दूसरी तिमाही में भी अपनी स्थिति को और कंसोलिडेट किया है. कंपनी ने सभी सेगमेंट्स में मजबूत वृद्धि दर रिपोर्ट की है.”
कंपनी के सीईओ कंदर्प पटेल ने कहा, “हमें एक और मजबूत तिमाही की रिपोर्ट करते हुए खुशी हो रही है. प्रभावी ऑन-ग्राउंड क्रियान्वयन और केंद्रित संचालन एवं प्रबंधन (ओएंडएम) परियोजना पूंजीगत व्यय वृद्धि में निरंतर प्रगति को आगे बढ़ा रही है.”
कंपनी के मुताबिक, वित्त वर्ष 26 की पहली छमाही में कंपनी का कैश प्रॉफिट 2,212 करोड़ रुपए और वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में 1,167 करोड़ रुपए रहा है.
कंपनी ने तिमाही के दौरान मजबूत ऑपरेशनल पैरामीटर की जानकारी दी है, जिसमें औसत सिस्टम उपलब्धता 99.6 प्रतिशत से अधिक रही. मजबूत लाइन उपलब्धता के परिणामस्वरूप वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में 30 करोड़ रुपए की इंसेंटिव इनकम प्राप्त हुई, जो बेहतर संचालन एवं रखरखाव प्रक्रियाओं को दर्शाती है.
हाल ही में मिले ऑर्डर्स के साथ, कंपनी की कुल निर्माणाधीन ट्रांसमिशन पाइपलाइन 60,004 करोड़ रुपए की हो गई है.
–
एबीएस/
You may also like

28 अक्टूबर 2025 मकर राशिफल : व्यापार में तरक्की के योग हैं, नए रिश्ते की शुरुआत हो सकती है

उत्तराखंड में दिन और रात के तापमान में दोगुना अंतर, सुबह के समय बढ़ी ठिठुरन, बागेश्वर समेत इन जिलों में बारिश

टोयोटा की इस हाइब्रिड SUV ने मारी बाजी, ग्राहकों ने खरीद-खरीदकर बनाया नंबर-1 — ये हायक्रॉस या क्रिस्टा नहीं!

तीन खिलाड़ी जो ले सकते हैं श्रेयस अय्यर की जगह, साउथ अफ्रीका सीरीज में नंबर 4 खाली... एक की एवरेज 50 से ज्यादा

Stocks to Buy: आज Firstsource और HBL Power समेत ये शेयर कराएंगे प्रॉफिट, तेजी के सिग्नल




