सुल्तानपुर, 24 सितंबर . केंद्र Government की ओर से GST के स्लैब में कटौती का लाभ आम जनता को मिल रहा है. भारतीय जनता पार्टी की Government नेक्स्ट जेन GST रिफॉर्म के तहत प्रदेश भर में नई GST के फायदों के बारे में लोगों को जागरूक कर रही है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में जिले में सदर विधायक राजबाबू उपाध्याय ने बताया कि GST की दरों में कटौती से हर वर्ग के लोगों को राहत मिली है.
भाजपा विधायक राजबाबू उपाध्याय ने से बातचीत के दौरान कहा कि 22 तारीख को GST की नई दरों को लागू कर दिया गया. इसके लागू होने के बाद से पूरा देश ‘धन्यवाद मोदी! धन्यवाद मोदी! कह रहा है. मैं हाल ही में दिल्ली गया था, तो वहां मैंने देखा कि एक तरफ दुकानों पर लाइनें लगी हुई हैं, लोग ‘धन्यवाद मोदी! धन्यवाद मोदी Government!’ कह रहे हैं. हर जगह पीएम मोदी की तारीफ हो रही है.
उन्होंने कहा कि अपने विधानसभा में व्यापारियों से बातचीत के दौरान कारोबारियों ने कहा कि यह नवरात्रि धमाका है. भाजपा विधायक ने कहा कि GST की दरों में कटौती से हर वर्ग के लोगों को राहत मिली है. इससे जनता पर पड़ने वाला आर्थिक बोझ कम होगा.
उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी के 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प में एक कड़ी GST में सुधार भी है.
उपाध्याय ने कहा कि पीएम मोदी ने देशवासियों से स्वदेशी अपनाने की अपील की है. स्वदेशी उत्पादों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने से ही India विकसति होगा. India में बने उत्पादों की खरीद पर लगने वाला टैक्स देश में ही रहेगा. देश का पैसा बाहर नहीं जाएगा.
राजबाबू उपाध्याय ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से ही अच्छे कामों का विरोध किया है. अब GST में किए गए सुधार का श्रेय लेने का प्रयास कर रही है. वास्तव में कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा बचा ही नहीं है.
–
एएसएच/डीएससी
You may also like
कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक दूसरे के पर्यायवाची
दो दिन तक मातोश्री में रहा बालासाहेब ठाकरे का शव, सीबीआई जांच होनी चाहिए: रामदास कदम
मलिन बस्तियों का कायाकल्प जरूरी, मूलभूत सुविधाओं का हो विस्तारः सीएम योगी
मिशन बाल वार्ता : मेहसाणा के बच्चों की कहानियां जल्द होंगी प्रकाशित, पढ़ाई और लेखन को मिली नई दिशा
पीएम मोदी ने शुरू किया था 'वांचे गुजरात' अभियान, बाद में 'परीक्षा पे चर्चा' से छात्रों को मिला सहारा