नोएडा, 18 अक्टूबर . नोएडा में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. क्षेत्रीय अधिकारी रितेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में विभाग की तीन विशेष टीमें गठित की गई हैं, जो शहर के विभिन्न हिस्सों में प्रदूषण की स्थिति पर नजर रखेंगी. विभाग ने नोएडा में 10 हॉटस्पॉट चिन्हित किए हैं, जहां प्रदूषण का स्तर लगातार अधिक पाया जा रहा है.
प्रत्येक टीम में पांच-पांच अधिकारियों को तैनात किया गया है जो मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे. इन टीमों को निर्देश दिया गया है कि वे निर्माणाधीन स्थलों, सड़कों और औद्योगिक क्षेत्रों में प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों पर रोक लगाएं. साथ ही, नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
क्षेत्रीय अधिकारी रितेश कुमार तिवारी ने बताया कि नोएडा में ग्रैप-1 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) लागू हो चुका है और जिलाधिकारी के निर्देश पर विभाग ने फील्ड स्तर पर काम शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं और यदि किसी क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण से जुड़ी कोई गड़बड़ी मिलती है तो संबंधित प्राधिकरण से तत्काल कार्रवाई के लिए अनुरोध किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि त्योहारों के चलते शहर में ट्रैफिक का दबाव बढ़ा है, जिससे कुछ असुविधा जरूर हो रही है, लेकिन प्रदूषण नियंत्रण विभाग को उम्मीद है कि स्थिति जल्द ही नियंत्रण में आ जाएगी और वायु गुणवत्ता में सुधार दिखाई देगा.
उल्लेखनीय है कि एनसीआर में वायु प्रदूषण एक बार फिर चिंता का कारण बना हुआ है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, Friday को भी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के ज्यादातर हिस्सों में हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई है. इसमें भी गाजियाबाद सबसे प्रदूषित शहर बना हुआ है, उसके बाद नोएडा और दिल्ली का स्थान है.
विशेषज्ञों ने नागरिकों से सलाह दी है कि वे सुबह और शाम के समय बाहरी गतिविधियों से बचें, खासकर सांस के मरीज और बुजुर्ग. साथ ही, मास्क पहनने और घर के अंदर एयर प्यूरीफायर के इस्तेमाल की भी सलाह दी जा रही है.
–
एएस/
You may also like
रूप चौदस और दीपावली पर उदयपुर शहर में बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, जानिए किन मार्गों पर रहेगा वाहनों का प्रवेश निषेध
हर महीने ₹591 जमा करें, बनें लखपति! SBI की 'हर घर लखपति स्कीम' का कमाल
BAN vs WI: पिच है कि खेत का मैदान, मुंह ताकते रह गई वेस्टइंडीज, बांग्लादेश ने मारी ली बाजी
'ये टोटका कर लो, पैसों की बारिश होगी', कहकर बुलाता` था होटल, फिर करता था काला जादू, और…
ओबीसी मोर्चा ने 'वोकल फॉर लोकल' अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया