गांधीनगर, 17 अक्टूबर . Gujarat Government के मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है. इसके लिए 25 मंत्रियों की लिस्ट सामने आई है. नए मंत्रिमंडल में भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को भी शामिल किया गया है.
Chief Minister भूपेंद्र पटेल के अलावा त्रिकम बिजल छंगा, स्वरूपजी सरदारजी ठाकोर, प्रवीण माली, ऋषिकेश पटेल, पीसी बरंडा, दर्शना वाघेला, कांतिलाल अमृतिया, कुंवरजीभाई बावलिया, रिवाबा जडेजा, अर्जुन मोढवाडिया, डॉ. प्रद्युम्न वाजा, कौशिक वेकारिया, परषोत्तम सोलंकी, जीतेंद्र वाघाणी, रमण सोलंकी, कमलेश पटेल, संजय सिंह महीडा, रमेश कटारा, प्रफुल पानसेरिया, हर्ष संघवी, मनीषा वकील और ईश्वर सिंह पटेल का नाम नए मंत्रियों की लिस्ट में शामिल है.
फिलहाल, Gujarat के 9 पुराने मंत्रियों को हटाया गया है, जबकि छह पुराने चेहरों को नए मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. इनमें पुराने चेहरों में ऋषिकेश पटेल, कनुभाई देसाई, कुंवरजी बावलीया, प्रफुल पानसेरीया, परसोत्तंभाई ओधवजीभाई सोलंकी और हर्ष संघवी शामिल हैं.
Gujarat मंत्रिमंडल विस्तार पर भाजपा नेता और कर्नाटक के पूर्व Governor वजुभाई वाला ने से कहा, “यह एक पारदर्शी प्रक्रिया है और पार्टी का हर कार्यकर्ता इससे अवगत है. जो भी कार्यकर्ता है, वह भविष्य में भी पूरी ईमानदारी और लगन से पार्टी की सेवा करता रहेगा.”
भाजपा नेता भरत पंड्या ने कहा, “भूपेंद्र भाई की Gujarat टीम अधिकतम जन कल्याण पर ध्यान केंद्रित करेगी और मेरा मानना है कि इसका हर चुनाव में महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा.”
भाजपा विधायक पंकज देसाई कहते हैं, “भूपेंद्र पटेल Government की ओर से गठित नए मंत्रिमंडल का विस्तार आगामी 2027 के चुनावों को ध्यान में रखकर किया गया है. सभी समुदायों के प्रतिनिधियों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि हर जिले को उचित प्रतिनिधित्व मिले.”
अगर Gujarat विधानसभा की वर्तमान स्थिति की बात करें तो भाजपा के पास 156, कांग्रेस के पास 17 और आम आदमी पार्टी के पास 5 सीटें हैं.
–
डीसीएच/एएस
You may also like
दिल्ली: डुप्लीकेट टूथपेस्ट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार
चीन की 15वीं पंचवर्षीय पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का ध्यान केंद्रित
गंगाजल के इन टोटकों से दूर हो जाएंगी सारी परेशानियां, खुल जाएगी आपकी किस्मत
डायबिटीज के मरीजों के लिए मौत की तरह ये दाल` शरीर में जाते ही बन जाती है ज़हरीला विष खाना है तो सोच समझ कर
गाजियाबाद : निडोरी में 2,500 किलो मिलावटी पनीर नष्ट, नमूने लेकर भेजा गया प्रयोगशाला