जोधपुर, 10 सितम्बर (Indias News). रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हुबली-भगत की कोठी-हुबली स्पेशल रेलसेवा के संचालन की घोषणा की है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, गाड़ी संख्या 07359 हुबली-भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा 28 सितंबर से 26 अक्टूबर तक (कुल पांच ट्रिप) हर रविवार शाम 19.30 बजे हुबली से रवाना होकर मंगलवार सुबह 05.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी.
इसी तरह, गाड़ी संख्या 07360 भगत की कोठी-हुबली स्पेशल रेलसेवा 30 सितंबर से 28 अक्टूबर तक (पांच ट्रिप) हर मंगलवार सुबह 07.50 बजे भगत की कोठी से रवाना होकर बुधवार दोपहर 15.15 बजे हुबली पहुंचेगी.
यह स्पेशल ट्रेन अपने मार्ग में लूनी, पाली मारवाड़, मारवाड़ जंक्शन, फालना, पिंडवाड़ा, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वलसाड, वापी, पालघर, बसई रोड, कल्याण, पुणे, सतारा, कराड, सांगली, मिरज, घटप्रभा, बेलगावि और धारवाड़ स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
You may also like
Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान मैच रद्द? सुप्रीम कोर्ट का तत्काल याचिका पर बड़ा फैसला, कहा...
इस गांव में की जाती है जहरीले सांपों की खेती, मिल जाएंगे 30 हजार किस्म के जहरीले सांप
क्रिमिनल केस होने पर` कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी पा सकता है जानिए किस हद तक केस होने के बाद भी बन सकते हैं सरकारी बाबू
PM Kisan Yojana: किन किसानों को मिलेगा 21वीं किस्त का लाभ, जान ले अभी
स्वास्थ्य मंत्री से छात्रों ने की चिकित्सा शिक्षा को बेहतर करने और 'वन नेशन, वन स्टाइपेंड' की मांग