Next Story
Newszop

राष्ट्रीय एकता पर विपक्ष की राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण, दुनिया में भारत की चर्चा : शाहनवाज हुसैन

Send Push

नई दिल्ली, 25 मई . भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने रविवार को विपक्ष पर जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि जब भारत का प्रतिनिधिमंडल विदेश जाता है, तो वह एक पार्टी नहीं, बल्कि पूरे देश का प्रतिनिधित्व करता है.

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि व्यक्ति से बड़ा दल और दल से बड़ा देश होता है. यह डेलीगेशन पाकिस्तान के झूठे प्रोपेगंडा के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है और भारत की वीरता व सेना के पराक्रम को पूरी दुनिया में गर्व से प्रस्तुत कर रहा है. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर उन्होंने आरोप लगाया कि वे जानबूझकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसी ऐतिहासिक सैन्य सफलता पर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ देश की एकजुटता और पराक्रम का प्रतीक है.

उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ नेता राजनीतिक स्वार्थ के चलते ऐसे राष्ट्रीय मुद्दों पर राजनीति कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पूरा देश एकजुट होकर पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए खड़ा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ‘मन की बात’ में भारतीय टेक्निशियनों, इंजीनियरों और ‘मेक इन इंडिया’ हथियारों की सफलता की सराहना की है. आज दुनिया भर में भारत की तकनीकी ताकत की चर्चा हो रही है.

देश की आर्थिक प्रगति पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीति आयोग की बैठक के बाद यह ऐलान हुआ कि भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है और इससे बड़ी खुशी की बात और क्या हो सकती है? अब भारत तेजी से तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. यह उपलब्धि प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी नीतियों और मजबूत नेतृत्व का परिणाम है, जिसने भारत को वैश्विक आर्थिक मानचित्र पर मजबूती से स्थापित किया है.

‘मन की बात’ कार्यक्रम में बिहार में आयोजित ‘खेलो इंडिया’ की प्रशंसा पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि यह बिहार के लिए गर्व का क्षण है. पहले कहा जाता था कि बिहार में इस स्तर के आयोजन नहीं हो सकते, लेकिन बिहार ने साबित कर दिया है कि वह भी खेलों में अग्रणी भूमिका निभा सकता है. पूरे बिहार में खुशी की लहर है और इससे राज्य की प्रतिष्ठा और बढ़ी है. यह केवल एक खेल आयोजन नहीं था, बल्कि यह बिहार की बदलती तस्वीर और विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है.

पीएसके/एबीएम

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now