सारण, 28 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर Tuesday को राष्ट्रीय जनता दल(राजद) नेता तेजस्वी यादव सारण जिले में थे. यहां उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी उम्र कच्ची है, लेकिन जुबान पक्की है. मैं जो कहता हूं वो पूरा करता हूं, इस बात की गवाह बिहार की जनता है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि मैंने 17 महीने में युवाओं को नौकरी देना का काम किया है. महागठबंधन की Government बनने के बाद भी नौकरी दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि दो चरण में वोटिंग होगी. 14 तारीख को परिणाम आएगा. महागठबंधन की Government बनते ही 20 दिनों में एक कानून बनाया जाएगा कि बिना Governmentी नौकरी वाले परिवारों को मैं नौकरी दिलाने का काम करूंगा.
चुनावी सभा के दौरान तेजस्वी ने युवाओं से पूछा कि क्या आप Governmentी नौकरी पाने के लिए तैयार हैं. कौन तैयार है? अपने हाथ उठाकर मुझे दिखाओ. तेजस्वी को सुनने के लिए भारी संख्या में युवा पहुंचे थे.
तेजस्वी यादव ने भाजपा और एनडीए के नेताओं का जिक्र करते हुए कहा कि एक बार फिर हम रोजगार की बात कर रहे हैं, तो वह कहते हैं कि कहां से Governmentी नौकरी लाकर दूंगा. मैं बताना चाहता हूं कि जैसे 17 महीने में 5 लाख Governmentी नौकरियां दी गई, वैसे ही हर परिवार जिनके पास Governmentी नौकरी नहीं है, उन्हें नौकरी दी जाएगी.
उन्होंने नीतीश कुमार Government पर कॉपी पेस्ट करने का आरोप लगाया. तेजस्वी यादव ने कहा कि जैसे ही हमने माताओं और बहनों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली और माई बहिन योजना के तहत वित्तीय सहायता प्रदान करने की घोषणा की, वर्तमान Government ने बिजली फ्री देने का ऐलान कर दिया. 20 वर्षों में कभी पेंशन नहीं बढ़ाई थी, हमारी घोषणा के बाद यह भी हो गया.
तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं जो कहता हूं, करता हूं और लोग मेरे वादों पर भरोसा कर सकते हैं.
Chief Minister महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं के खाते में गए 10 हजार रुपए की सहायता राशि को तेजस्वी यादव ने रिश्वत बताते हुए कहा कि अभी दे रहे हैं, कल छीन भी लेंगे.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like

अमित शाह आज बिहार के दरभंगा, समस्तीपुर और बेगूसराय में करेंगे चुनाव प्रचार

3 नवंबर को दुर्लभ योग में होगा सोम प्रदोष व्रत! शिव भक्तों को मिलेगा दोगुना पुण्य फल, जानें पूजा विधि और मुहूर्त

इसˈ खूबसूरत एक्ट्रेस को देखकर बेकाबू हो गए थे विनोद खन्ना शूटिंग के बहाने 10 मिनट तक कुतरते रहे होंठ﹒

Achha Samay Aane Ke Sanket: किस्मत खुलने से पहले बदलने लगती है ये 4 चीजें, जानें आप पर तो नहीं हो रहा असर?

Aaj Ka Panchang ; आज है कार्तिक शुक्ल अष्टमी, एक क्लिक में यहाँ जानिए दिनभर के शुभ-अहुभ ,मुहूर्त और राहुकाल की जानकारी




