New Delhi, 6 अक्टूबर . राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने Madhya Pradesh के जबलपुर में एक दुर्गा पूजा पंडाल में बिजली का करंट लगने से दो बच्चों की कथित मौत का स्वतः संज्ञान लिया. कथित तौर पर पंडाल के आयोजकों द्वारा बिजली के तारों को लापरवाही से जोड़ा गया था.
एनएचआरसी ने Madhya Pradesh Government के मुख्य सचिव और जबलपुर के Police अधीक्षक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, India ने एक मीडिया रिपोर्ट का स्वतः संज्ञान लिया है, जिसमें बताया गया है कि Madhya Pradesh के जबलपुर जिले में एक दुर्गा पूजा पंडाल के अंदर खेलते समय 8 साल और 10 साल की उम्र के दो बच्चों की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई. कथित तौर पर यह घटना 24 सितंबर को तब हुई जब पीड़ित बच्चे लोहे के एक पाइप के संपर्क में आ गए. पंडाल के आयोजकों की ओर से बिजली के तारों को लापरवाही से जोड़ा गया था.
आयोग ने पाया है कि अगर मीडिया रिपोर्ट की सामग्री सत्य है तो यह मानव अधिकार उल्लंघन का गंभीर मुद्दा है, इसलिए आयोग ने Madhya Pradesh Government के मुख्य सचिव और जबलपुर के Police अधीक्षक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. इसमें जांच की स्थिति भी शामिल होना अपेक्षित है.
25 सितंबर को प्रकाशित मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, घटना की जांच के लिए एक सबडिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है.
वहीं, इससे पहले एनएचआरसी ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए धूम्रपान से जुड़े उत्पादों की बिक्री पर गंभीर चिंता जताई है. इस संबंध में 23 सितंबर को दर्ज की गई शिकायत को आयोग ने 26 सितंबर को संज्ञान में लिया और मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 की धारा 12 के तहत कार्रवाई करते हुए संबंधित विभागों को नोटिस जारी किया.
शिकायत में कहा गया है कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स जैसे ब्लिंकिट, इंस्टामार्ट, जेप्टो और अन्य पर खुलेआम रोलिंग पेपर्स, फिल्टर टिप्स, क्रशिंग ट्रे और अन्य धूम्रपान से जुड़े उपकरण आसानी से उपलब्ध हैं. इन प्लेटफार्म पर उम्र सत्यापन की व्यवस्था बेहद कमजोर है, जिसमें केवल ’18 वर्ष से ऊपर’ का बॉक्स टिक करने से ही उत्पाद खरीदे जा सकते हैं. इसका फायदा उठाकर नाबालिग भी इन खतरनाक उत्पादों तक पहुंच बना रहे हैं.
एक गंभीर आरोप यह भी है कि इन उत्पादों पर अनिवार्य स्वास्थ्य चेतावनी तक नहीं दी जाती, जो सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (सीओटीपीए) 2003 कानून और उसके संशोधनों का सीधा उल्लंघन है. इसके अलावा, ऑनलाइन प्रचार-प्रसार तंबाकू के अप्रत्यक्ष विज्ञापन के दायरे में आता है, जो कानूनन पूरी तरह प्रतिबंधित है.
–
डीकेपी/
You may also like
एनडीए नेताओं का लालू प्रसाद यादव के पोस्ट पर पलटवार, कहा-हार के डर से बौखलाए
सीजेआई गवई पर हमले के खिलाफ देशभर में वकीलों का प्रदर्शन जारी
रजत पाटीदार को बड़ा इनाम, सभी फॉर्मेट में मिली मध्य प्रदेश की कमान
वर्ल्ड बैंक ने वित्त वर्ष 26 के लिए भारत के ग्रोथ अनुमान को बढ़ाया
Bihar News : प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज के नेता पर फायरिंग से फैली सनसनी, हमलावरों को ढूंढने में जुटी बिहार पुलिस