नई दिल्ली, 3 मई . केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारत दुनिया भर के देशों के लिए मीटिंग्स, इंसेंटिव्स, कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन (एमआईसीई) कैपिटल के रूप में उभरने के लिए तैयार है.
उन्होंने कहा कि देश को एमआईसीई पर्यटन का केंद्र बनाने के लिए सरकार के साथ-साथ प्राइवेट एग्जीबिशन इंडस्ट्री को मिलकर काम करना होगा.
देश में अत्याधुनिक एग्जीबिशन और कॉन्फ्रेंस कॉम्प्लेक्स के निर्माण के साथ भारत दुनिया की एमआईसीई पर्यटन राजधानी बनने के लिए पूरी तरह तैयार है.
भारतीय प्रदर्शनी उद्योग संघ (आईईआईए) द्वारा आयोजित एक सेमिनार का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा, “मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, बैंगलोर, जयपुर और यहां तक कि जी20 सम्मेलन के बाद छोटे शहरों सहित पूरे देश में हम जो एग्जीबिशन और कॉन्फ्रेंस इंफ्रास्ट्रक्चर देख रहे हैं, वह दर्शाता है कि भारत इस क्षेत्र के लिए मजबूत संभावनाओं की दहलीज पर खड़ा है.”
केंद्रीय मंत्री ने सुझाव दिया कि वैश्विक स्तर पर होने वाले कई कार्यक्रमों को कैलेंडर में रखा जा सकता है और उन्हें भारत में लाया जा सकता है.
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा, “भारत एक गंतव्य स्थल होने के अलावा, सड़क, विमानन और रेलवे क्षेत्रों में योजनाबद्ध विस्तार के साथ-साथ कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन सेक्टर के विस्तार के साथ देश एक बड़ा एग्जीबिशन और कॉन्फ्रेंस हब भी बन रहा है, देश में आर्थिक विकास के लिए एक शानदार भविष्य है.”
भारत ने 2014 के बाद इंफ्रास्ट्रक्चर में तेजी से विकास किया है. यह इंफ्रास्ट्रक्चर विकास 1,50,000 किलोमीटर से अधिक सड़कों के निर्माण, नए रेलवे स्टेशन, सेमी हाई-स्पीड ट्रेन, अंतर्देशीय जलमार्ग और 150 से अधिक चालू हवाई अड्डों के साथ देखा जा सकता है.
केंद्रीय मंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास ने एमआईसीई आयोजनों को लेकर भारत की क्षमता में योगदान दिया है. भारत की G20 देशों की मेजबानी के बाद जो आत्मविश्वास बना है, उससे पूरी दुनिया भारत को जिज्ञासा से देख रही है.
उन्होंने कहा, “आने वाले समय में भारत दुनिया की एमआईसीई राजधानी के रूप में उभरेगा.”
केंद्रीय मंत्री ने सभा को बताया कि आईईआईए कार्यक्रम भारतीय प्रदर्शनी उद्योग का वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन है, जिसमें देश के सभी क्षेत्रों और विदेशों से उद्योग के प्रमुख भाग लेते हैं.
आईईआईए के अध्यक्ष सूरज धवन ने कहा, “यह कार्यक्रम बिजनेस नेटवर्किंग, ज्ञान के आदान-प्रदान और उभरते रुझानों पर चर्चा का एक सार्थक मंच है, जो हमारे उद्योग के भविष्य को नया आकार दे रहा है.”
–
एसकेटी/केआर
The post first appeared on .
You may also like
गोटन के पास इंटरसिटी ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी, यात्रियों में मची अफरा-तफरी
महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू! 7 मई से भर सकेंगे फॉर्म, इस दिन आएगा लॉटरी का नतीजा
क्या वनीला फ्लेवर ऊदबिलाव के मल से आता है? सच्चाई जान उल्टी मत करने लगना 〥
पहलगाम की घटना का माकूल जवाब दिया जाएगा। : शेखावत
रोहतक: दो दिन से लापता युवक का शव जेएलएन कैनाल में मिला